Breaking News

पुलिस से बच नही सकती अपराधी,, 5 नग बैटरी के साथ 2 चोर गिरफ्तार,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

सरकंडा पुलिस में 5 नग बैटरी के साथ 2 चोर गिरफ्तार
25 सितंबर 2020 से 26 सितंबर 2020 के दरम्यान रात्रि जगदंबा कॉलोनी में बैटरी चोरी की हुई थी वारदात 

मामले में चोरी गए 2 नग बैटरी के साथ ही एक अन्य आरोपी के पास से तीन बैटरी किया गया बरामद पृथक से आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही 

 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश

 बिलासपुर–पुलिस से मिली जानकारी के अनुसर दिनांक 26 सितंबर 2020 को प्रार्थी आशीष कुमार शाह पिता स्वर्गीय श्री भवानी प्रसाद साह उम्र 52 वर्ष जगदंबा कॉलोनी सरकंडा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 25.09.2020 रात्रि 10.00 बजे खाना पीना खाकर परिवार सहित प्रथत तल पर सो गये थे दिनांक 26.09.2020 को सुबह करीबन 06.00 बजे उठकर देखा तो मेन गेट का ताला टुटा हुआ था पोर्च के अंदर जाकर देखा तो इनवर्टर का 02 नग बैटरी नही था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि मे मेन गेट का ताला तोडकर अंदर घुसकर पोर्च से इनवर्टर का 02 नग सोलर बैटरी कीमती करीबन 15000 रू को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट वोट पर अपराध धारा 457 380 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश आरंभ की गई की गई जो दौरान पतासाजी सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बैटरी रखकर बेचने की फिराक में घूम रहा है सूचना मिलते ही सीमित ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ा गया आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम हुसैन खान उर्फ मंजिला पिता सलीम खान उम्र 22 वर्ष निवासी मुरूम खदान के पास खमतराई रोड अशोक नगर थाना सरकंडा बिलासपुर बताया आरोपी के कब्जे से मामले में चोरी गए 2 नग बैटरी को जप्त किया गया । तथा आरोपी विजय कौशिक पिता सुशील कौशिक 20 साल निवासी गांधी चौक ठाकुर देव मंदिर के पास 3 नग बैटरी रखना बताया जिसके विरूद्ध पृथक से धारा 41(1-4) सी आर पी सी / 379 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया बगावत

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों …