
नवरात्रि पर्व में मां दुर्गा की स्थापना हेतु शासन के दिशा निर्देश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन !हिंदू धर्म के धार्मिक पर्व नवरात्रि के पावन पर्व में मां दुर्गा की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली है !
राजनांदगांव में शासन के दिशा निर्देश में संशोधन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया !
मूर्तिकारो का कहना है , कि हमें पूर्ण विश्वास था , कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मां दुर्गा की स्थापना हेतु उचित दिशा निर्देश जारी करने से मूर्ति बनाने हेतु ऑर्डर आने शुरू होंगे , किंतु इसके विपरीत जिस दिन से नवरात्रि पर्व में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना हेतु जिला प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है , उस दिन से लगातार ऑर्डर दिए हुए मूर्तियां भी कैंसिल होती चली जा रही है मां दुर्गा स्थापना करने वाले समिति के सदस्यों का कहना है ,की शासन द्वारा दिए गए निर्देश समझ से परे है !
एक तरफ पूरे प्रदेश में प्रत्येक शराब की दुकानों में प्रतिदिन हजारों की भीड़ उमड़ती है ! उस पर शासन प्रशासन का किसी भी प्रकार का नियम कायदे कानून नहीं है , और हिंदू राष्ट्र में हिंदू धर्म के महापर्व “नवरात्रि ” जिसे पूरा देश बड़े ही आस्था एवं धार्मिक रूप से अपने क्षेत्र की सुख शांति के लिए मां दुर्गा की स्थापना कर हवन पूजन किया जाता है ! जिसे विश्व गायत्री परिवार द्वारा पुष्टि किया गया है , कि हवन पूजन में उपयोग की जाने वाली सामग्री की सुगंध से वातावरण शुद्ध होता है और संक्रमण नष्ट होता है !
इस पर 4 सीसीटीवी कैमरा जिस पर समिति को लाखों रुपए का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा उस पर प्रति दर्शनार्थी का नाम पता मोबाइल नंबर लिखकर प्रतिदिन थाने में रिपोर्ट भेजना उसके बाद भी यदि कोई कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका भी खर्च समिति वहन करेगी और यहां तक की मां दुर्गा की पूजा पाठ भी बंद करवा दिया जाएगा !
उपरोक्त छत्तीसगढ़ शासन की दिशानिर्देशों का राजनांदगांव सहित बेमेतरा , कवर्धा में भी विरोध-प्रदर्शन किया गया है साथ ही आगामी धमतरी जिले में भी इसके विरोध प्रदर्शन की तैयारी चल रही है !
विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल , शिवसेना आदि संगठनों के सहयोग से मूर्तिकारों एवं मां दुर्गा की स्थापना समिति के सदस्यों द्वारा राजनांदगांव कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई कि यदि शासन के निर्देशों के कारण नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा की स्थापना नहीं होती है ! तो मां दुर्गा की निर्माण हो चुकी प्रतिमा को कलेक्टर परिसर में लाकर शासन एवं प्रशासन के खिलाफ पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा !