छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
औषधि निरीक्षको द्वारा दवाई दुकानों की जा रही है आकस्मिक जांच
मुंगेली 03 अक्टूबर 2020// कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर औषधि निरीक्षकों द्वारा जिले में संचालित दवाई दुकानों की आकस्मिक जांच किये जा रहे है। इसी कड़ी में औषधि निरीक्षक श्री रत्नेश कुमार द्वारा विकास खण्ड़ मुंगेली के बुधवारी बाजार स्थित परमहंस मेडिकल स्टोर्स और विकास खण्ड पथरिया के परिहार मेडिकल स्टोर एवं मलिक मेडिकल स्टोर्स का आकस्मिक जांच किया। जांच के दौरान दवाई दुकानों द्वारा दवाओं के क्रय-विक्रय रिकार्ड, शेडयूल एच1 रजिस्टर व अन्य दस्तावेज नियमानुसार संधारित नही पाये गए। इस संबंध में औषधि निरीक्षक ने इन सभी मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण प्रतिवेदन को अनुज्ञापन को प्रधिकारी के समक्ष कारण बताओ नोटिस हेतु प्रस्तुत करने की जानकारी दी है। उन्होने बताया कि आने वाले समय में जिले में मेडिकल स्टोर्स के नियमित जांच व दवाओं के सेम्पल लिए जाएंगे, व नियमों के उल्लंघन पाये जाने पर औषधि अधिनियम के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।