छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किया विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नरवा विकास योजना का शुभारंभ
मुंगेली 06 अक्टूबर 2020// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय रायपुर से विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वन विभाग की नरवा विकास योजना का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होने वन विकास और वन सुरक्षा समितियों से नरवा विकास योजना के लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुंगेली जिला कलेक्टोरेट स्थित स्वान कक्ष से जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना और वनमण्डलाधिकारी श्री आर.सी.दुग्गा विडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से वन विकास और वन सुरक्षा समिति के अध्यक्षों एवं सदस्यों और व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रक तथा सामुदायिक वन अधिकार पत्रक प्राप्त हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि भू-जल संरक्षण और संवर्धन के लिए नरवा विकास कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत भू-जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विभिन्न संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक जरूरत मंद लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके
। इस अवसर पर उन्होने वन क्षेत्रों में फलदार पौधा लगाने तथा फलदार वृक्षों के नीचे हल्दी, तिखुर, अदरक, जिमी कंद जैसे लाभकारी फसल की खेती करने की समझाईश दी। विडियों काॅन्फ्रेसिंग में शामिल वनमण्डलाधिकारी श्री दुग्गा ने नरवा विकास कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी।