कोरोना की चैन तोड़ने हर घर में हो रही है सर्वे कलेक्टर ने की आम नागरिको से अपील

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

कोरोना की चैन तोड़ने हर घर में हो रही है सर्वे

कलेक्टर ने की आम नागरिको से अपील

मुंगेली 09 अक्टूबर 2020// कोरोना संक्रमण के नियंत्रण तथा कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सामुदायिक सर्वे अभियान का कार्य 5 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है और यह अभियान 12 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत सर्विलांस दल (सर्वे टीम) हाई रिस्क ग्रुप और लक्षण वाले मरीजो की पहचान हेतु प्रत्येक घर पहुॅच रहे है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिले के नागरिकों से कोविड-19 महामारी के लक्षण जैसे- सर्दी, खासी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, दस्त, उल्टी, छाती में दर्द, होठ एवं चेहरे का नीला पड़ जाना, सुघने अथवा स्वाद की शक्ति में कमी दिखने पर सर्विलांस टीम (सर्वेक्षण दल) को जानकारी देने की अपील की है। उन्होने कहा है कि इससे डरने और घबराने की जरूरत नही है। ऐसे लक्षण दिखने पर उन्होने तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर कोरोना जांच कराने की अपील की है। उन्होने कोविड-19 संक्रमित मरीजो को 17 दिवस तक पूर्ण रूप से होम आईसोलेशन में रहने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की गई दवाई पर्ची के अनुसार सेवन करने की भी अपील की है। उन्होने होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजो से 17 दिवस तक घर पर ही रहने के लिए कहा है। अन्यथा धारा 188 के तहत दंडात्माक कार्यवाही करने और जेल होने की बात कही है। प्रतिदिन 17 दिवस तक संक्रमित मरीजो को तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ या सांस फूलने जैसी विकृति होने पर जिला कंट्रोल रूम में जानकारी देने, कोरोना के बचाव के लिए सभी को मास्क का प्रयोग करने, हाथों को हर आधे घंटे में साबुन से धोने और अपने से 6 फिट की दूरी बनाये रखने की भी अपील की है। उन्होने प्रतिदिन पौष्टिक आहार लेने, खान पान पर विशेष ध्यान देने, किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने और किसी भी स्वास्थ्य संबंधित समस्या के लिए जिला कोविड कंट्रोल रूम का मोबाईल नंबर 95894-27852 और दूरभाष नंबर 07755-274274 से संपर्क करने की अपील की है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …