छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7380105897)
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर को
मुंगेली 09 अक्टूबर 2020// विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कल 10 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय मुंगेली के परिसर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिसके तहत सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए स्पर्श क्लीनिक कक्ष क्रमांक 10 में विशेष ओ.पी.डी. का आयोजन किया जाएगा। जहां नींद की कमी, नशा ग्रस्त, मिर्गी, मोबाईल की लत, चिन्ता एवं तनाव ग्रस्त तथा असमान्य व्यवहार वाले मानसिक रूप से अस्वास्थ्य व्यक्तियों की जांच किया जाएगा और उन्हे परामर्श भी दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेंदवे ने स्पर्श क्लीनिक क्रक्ष क्रमांक 10 में आयोजित होने वाले विशेष ओ.पी.डी. में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाने एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की ओर एक कदम बढ़ाने की अपील की। विशेष ओ.पी.डी. का आयोजन जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी और जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में किया जाएगा।