छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
शासकीय शालाओं में दो वर्ष या उससे अधिक सेवा पूर्ण तथा एक जुलाई 2020 को आठ वर्ष या उससे अधिक सेवा पूर्ण करने वाले पंचायत एवं नगरीय निकायों
के शिक्षकएक नवम्बर 2020 से होंगे संविलियन
पंचायत एवं नगरीय निकायों में कार्यरत् शिक्षकों का संवर्ग पदनामवार एकीकृत प्रारंभिक वरिष्ठता सूची जारी
मुंगेली 13 अक्टूबर 2020// जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना नेे आज यहां बताया कि राज्य शासन के निर्णय के अनुसार शासकीय शालाओं में कार्यरत् दो वर्ष या उससे अधिक सेवा पूर्ण तथा एक जुलाई 2020 को आठ वर्ष या उससे अधिक सेवा पूर्ण करने वाले पंचायत एवं नगरीय निकायों के शिक्षको का संविलियन एक नवम्बर 2020 से किया जाएगा। उनका संविलियन शिक्षा विभाग में किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले में कार्यरत् दो वर्ष या उससे अधिक सेवा अवधि पूर्ण कर चुके पंचायत एवं नगरीय निकायों के शिक्षको का संवर्ग और पदनामवार एकीकृत प्रारंभिक सूची का प्रकाशन कर दी गई है। सूची का अवलोकन जिले के सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में किया जा सकता है। जारी सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर 17 अक्टूबर 2020 तक संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिखित साक्ष्य के साथ निर्धारित तिथि में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।