छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
पथरिया ब्लॉक के 96 ग्राम पंचायत के सरपंच संघ के अध्यक्ष बने नगपुरा के – निर्मल दिवाकर..*
पथरिया- मुंगेली जिले के पथरिया ब्लाक में 15 अक्टूबर दिन गुरुवार को पथरिया ब्लाक के सरपंच संघ के अध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया हुआ संपन्न नगपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच निर्मल दिवाकर बने पथरिया सरपंच संघ के अध्यक्ष । पथरिया ब्लॉक में 96 ग्राम पंचायत है जिसमें 90 सरपंचों ने अपना मत का प्रयोग किया जहां पर 13 वोट रिजेक्ट और 30 वोट किरना के सरपंच वरुण साहू को मिला तो वही निर्मल दिवाकर नगपुरा सरपंच को 47 वोट प्राप्त हुआ इस प्रकार से निर्मल दिवाकर को 17 वोट से जीत हासिल हुआ।
*अपने संगठन के अध्यक्ष को लेकर सरपंच ओं में काफी उत्साह देखा गया विशेष करके महिला सरपंच की उपस्थिति काफी प्रभावशाली रहा है साथी ही दो प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा के सभी पदाधिकारी इस चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं और चुनाव में काफी गहमागहमी रहा।*
चुनाव प्रक्रिया को कांग्रेश के राजनीति चाणक्य कहे जाने वाले घनश्याम वर्मा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जागेश्वरी वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत अध्यक्ष नेतराम साहू, पथरिया जनपद अध्यक्ष ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर,मुंगेली जिला पंचायत सभापति अंबालिका साहू जिला पंचायत सभापति वसी उल्लाह खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि घृतलहरे, नगर पंचायत सभापति संपत जायसवाल, राजा ठाकुर पथरिया के द्वारा चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर नवनिर्मित सरपंच संघ के अध्यक्ष निर्मल दिवाकर के द्वारा सभी सरपंचों को संबोधित करते हुए पंचायत के सभी कार्यों में उनका सरपंचों का सहयोग करने की बात कहां गया।