छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
ग्राम तिलाईडबरा में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनजागरण शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ
मुंगेली 21 अक्टूबर 2020// कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला मुंगेली के लोरमी विकासखंड के दूरस्थ अंचल ग्राम तिलाईडबरा (अचानकमार) में राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनजागरण शिविर 20 अक्टूबर 2020 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि शिविर में आए हुए मरीजों का हैंड सैनिटाइजर किया गया एवं प्रत्येक मरीजों को मास्क वितरण कर जांच किया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिविर का आयोजन किया गया। जिले में टीवी एवं लेप्रोसी की खोज हेतु स्वास्थ्य शिविर किया जाता है। जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुदेश पात्रे के द्वारा आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरण किया गया एवं कोविड -19 से संबंधित ग्रामीणों को जानकारी दी गई। संदेहास्पद मरीज पाए जाने पर उनकी उपयुक्त जांच कर चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। उक्त ग्रामों में जन जागरण शिविर के लिए एक दिन पूर्व कोटवार के द्वारा मुनादी किया गया एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मितानिनो के द्वारा गांव में प्रचार प्रसार भी किया गया ।
इस शिविर में 46 मरीजों की जांच की गई, जिसमें संदेहास्पद टीवी मरीज 4, चर्म रोग से संबंधित मरीज 13, दर्द व कमजोरी के मरीज 16, बुखार के मरीज 2 तथा सर्दी खांसी के 11 मरीज शामिल थे। टीवी के संदेहास्पद मरीजों का बलगम एकत्र किया गया। इसके साथ ही टीवी एवम् कुष्ठ रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिए पंपलेट बांटा गया तथा मितानिनों का उन्मुखीकरण भी किया गया। इस जन-जागरण शिविर में विभाग के श्री अमित सिंह (डीपीपीएमसी), श्री शिवप्रसाद पात्रे (एस. टी. एस), श्री अर्जुन सिदार (एन.एम. एस), श्री लालजी साहू (सुपरवाइजर), श्री शैलेंद्र धीवर (आर एच ओ) एवं मितानिनों का सहयोग प्रशंसनीय रहा।