छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
विलासपुर:-महिलाओं एवं बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों के विषय पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा दिनांक 4.10.2020 को एवं पुनः इसकी प्रगति समीक्षा बैठक दिनांक 17.10.2020 को बिलासपुर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर उपरोक्त मामलों की गुणात्मक एवं संख्यात्मक विश्लेषण कर निराकरण करने के संबंध में विभिन्न मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश देकर शीघ्र कार्यवाही करने आदेशित किया था।
उक्त निर्देशों के परिपालन तथा परिणाम स्वरूप जिले के विभिन्न थानों से उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, असम, दिल्ली, मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल जैसे कई अन्य कई प्रदेशों की ओर टीमें बनाकर मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भेजी गई थीl इस प्रकार से प्रदेश से बाहर कुल 12 टीमों को रवाना कर कुल 39 आरोपियों की गिरफ्तारी पिछले 15 दिनों में की गईl इसी प्रकार महिला व बच्चों संबंधी लंबित 50 से अधिक मामलों में चालान तैयार किया गयाl ज्ञात हो कि इस सन्दर्भ में आज दिनांक 23.10.2020 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी द्वारा इन्हीं मामलों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा किया गया जिसमें उन्होंने बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराधों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने तथा कठोर वैधानिक कार्यवाही करने कड़े निर्देश देते हुए बिलासपुर पुलिस द्वारा महिला व बच्चों संबंधी अपराधों की विवेचना तथा निराकरण के विषय में , साइबर जागरूकता को लेकर किये गये साइबर मितान कार्यक्रम तथा विदेशी पाकिस्तानी ऑनलाइन ठगी के अंतरराष्ट्रीय अपराधियों को पकड़ने पर बिलासपुर पुलिस के कार्यों की तारीफ करते हुए बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा तथा पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के भी मार्गदर्शन निर्देशन व नेतृत्व की सराहना भी किया।