
वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा प्रदान करने इनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला बिलासपुर में समर्पण अभियान प्रारंभ
बिलासपुर:-छत्तीसगढ़ राज्य में पुलिस महानिदेशक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस से सीधा संपर्क उनके विरुद्ध घटित अपराधों के त्वरित निराकरण करने तथा कारोंना के संक्रमण काल में आवश्यक वस्तु एवं सेवाएं उपलब्ध कराने आश्रमों में वरिष्ठ नागरिकों के निवास करने के कारण का पता कर उन्हें उनके घर वापस करने के उद्देश्य से पुलिस को वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए एक समर्पण अभियान प्रारंभ किया गया है,
इस अभियान के तहत शिक्षा व्यवस्था निर्मित किया जा रहा है जिससे जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों के वर्तमान जीवन में रहन-सहन खान-पान या कानूनी अधिकारों से अवगत कराया जाएगा इस महत्वपूर्ण अभियान की मानिटरिंग स्वयं पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा किया जाएगा एवं उनके निर्देशानुसार सभी वरिष्ठ नागरिकों से मित्रवत संबंध बनाकर एवं जीवन संपर्क स्थापित किया जाएगा या अभियान आरंभ में 5 जिलों में बिलासपुर, दुर्ग ,राजनंदगांव रायपुर एवं रायगढ़ में किया जा रहा है,, समर्पण अभियान के अंतर्गत निर्देशों के क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार बिलासपुर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव , आरएन यादव ,प्रवीण राय श्रीमती निमिषा पांडे, एसडीओपी रश्मीत कौर ,सुनील डेविड गौरव राय ,तथा शहर के थाना चौकी से अधिकारियों की टीम बनाकर मीटिंग पुलिस लाइन स्थित बिलसागुड़ी में आहूत किया गया इस अभियान के प्रति पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ रायपुर की संवेदनशीलता से परिचय कराते हुए 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं की जानकारी लेने के लिए निर्देशित किया गया
पुलिस विभाग के विभिन्न आयोजनों गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस या त्यौहार में उन्हें शामिल कर अपनी खुशियों में सभा के बनाए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया वरिष्ठ नागरिकों की चिकित्सीय या कानूनी संबंधी समस्याओं का भी त्वरित निराकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस मुख्यालय द्वारा सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर 94791 91536 टोल फ्री नंबर 1800 180 1 253 तथा 0771 351153 जारी किया गया है जिसे समस्याओं की जानकारी दी जा सकती है वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण हेतु का आयोजन भी किया जाएगा वरिष्ठ नागरिकों के आवेदन इस अभियान का सदस्य बनाया जाएगा इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रचार प्रसार किया जाएग बिलासपुर पुलिस द्वारा इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।