राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट....
बलात्कार के आरोपी को तखतपुर पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा,आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया…..
.
तखतपुर(बिलासपुर)-बिलासपुर जिले के तखतपुर में बलात्कार के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल जी ने बताया कि तखतपुर थाना क्ष्रेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने मुकेश रजक पिता रामचरण रजक उम्र 20 साल,रामकुमार सारथी पिता परमात्मा उम्र 33 साल और संजय धुरी पिता दयाराम धुरी उम्र 20 साल निवासी मोढ़े को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता 26 अक्टूबर की सुबह 5 बजे शौच के लिए गयी हुई थी,तो
महिला को अकेली देखकर तीनो आरोपी युवक वहां पहुंच गए। युवक ने महिला को डराते,धमकाते हुए मुकेश रजक शौचालय में ले गया और दुष्कर्म कर फरार हो गया।
पीड़िता महिला के लिखित रिपोर्ट पर, अपराध धारा 376,506,34 भादवि घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण),तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा के निर्देशन में तखतपुर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर,आरोपी को चन्द घंटो में ही दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।