छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
कलेक्टर ने विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बोड़तरा के धान खरीदी केंद्र तथा सहकारी बैंक का किया औचक निरीक्षण
मुंगेली 06 नवम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिले के लोरमी विकास खण्ड़ के अनेक गांवो का दौरा किया। इस दौरान उन्होने ग्राम बोड़तरा में धान खरीदी केंद्र का औंचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में आगामी धान खरीदी के लिए व्यापक तैयारियां करने के साथ-साथ समिति प्रांगण में साफ सफाई के साथ पर्याप्त मात्रा में बारदाने की पूर्व से व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम बोडतरा के सहकारी बैंक के सभी कक्षों का निरीक्षण किया तथा गोधन न्याय योजना, फसल बीमा तथा सभी कार्यों को लक्ष्य अनुरूप पूर्ण करने एवं समस्त किसानों को समय पर सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।