छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897
तखतपुर –नगर पालिका तखतपुर के भाजपा पार्षद दल ने ईश्वर देवांगन को दल का नया नेता चुन लिया है। आज पार्षद दल ने इसकी सूचना नगर पालिका को भी प्रेषित किया है। भाजपा पार्षद दल की बैठक में मुख्य रूप से नैनलाल साहू, कोमल ठाकुर, प्रतिभा काशी देवांगन, पुष्पा नरेंद्र रात्रे, अमरीका साहू, ईश्वर देवांगन उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि 15 दिवस पूर्व भाजपा पार्षद दल के द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री त्रेतानाथ पांडेय जी को पूर्व में नियुक्त नेता प्रतिपक्ष श्री शिव देवांगन के द्वारा अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन नही करने के कारण भाजपा पार्षद दल निकाय में विपक्ष की भूमिका में कमजोर नजर आने तथा भविष्य में दल के लिए नुकसानदायक होने के मद्देनजर श्री शिव देवांगन को पद से पृथक करने बाबत पत्र प्रेषित किया गया है, जिस पर कोई भी प्रतिक्रिया नही आने पर भाजपा पार्षद दल निर्णय लेने पर मजबूर हुए। नेता प्रतिपक्ष के रूप में दायित्व सौपे जाने पर श्री ईश्वर देवांगन ने कहा कि पार्षद दल द्वारा जो जवाबदारी दी गई है उसे निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने तथा कांग्रेस सरकार की निकाय में चल रही भर्राशाही, मनमानी एवं पक्षपात पूर्ण रवैये का खुलकर विरोध कर नगर के आमजनों के हित में कार्य करने तथा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के संकल्प को दोहराया है