छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर की अध्यक्षता में सखी वन स्टाप सेंटर के प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न
मुंगेली 09 नवम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में सखी वन स्टाप सेंटर कें प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने सखी वन स्टाप सेंटर द्वारा संचालित कार्यक्रमों और उपलब्धियों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक में उन्होने सखी वन स्टाप सेंटर में दर्ज प्रकरणों, निराकृत, लंबित, कौंशलिंग, पुलिस सहायता, चिकित्सकीय सहायता, विधिक सहायता और दिये गये
आश्रय तथा पैरालिंगल वालेंटियर के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने नवा बिहान योजना के तहत महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के प्रावधान के अनुसार घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं के आश्रय चिकित्सकीय सहायता, परामर्श, विधिक सहायता, आपसी समझौता एवं न्यायालय में प्रस्तुत प्रकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर सखी वन स्टाप सेंटर में बहुउद्देशीय कार्यक्रर्ता श्रीमति प्रीति साहू के 6 माह की मातृत्व अवकाश की स्वीकृति दी गई है। बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अरविद कुजूर, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुश्री सुषमा लकड़ा, जिला बार कौसिल के अध्यक्ष श्री राजमन सिंह ठाकुर, सामाजिक कार्यक्रर्ता द्वय श्रीमति सवित्री सोनी एवं श्रीमति जयंती जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एमडी तेंदवे, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा सांय, नव बिहान के संरक्षण अधिकारी श्रीमति सीतामंणी कच्छप, सखी वन स्टाप सेंटर के केंद्र प्रशासक सुश्री सुनिता दादवानी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति अंजूबाला शुक्ला और महिला बाल विकास विभाग के श्रीमति पूनम वर्मा उपस्थित थे