छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले के लालपुर बना नया तहसील
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किया वर्चुवल शुभारंभ
कार्यालय भवन निर्माण के लिए 71 लाख 12 हजार और एक वाहन के लिए साढ़े छः लाख स्वीकृत
मुंगेली 11 नवम्बर 2020// जिले के लालपुर नया तहसील बन गया है। इसे मिलाकर जिले में अब तहसीलों की संख्या चार हो गई है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से तहसील लालपुर का वर्चुवल शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कार्यालय भवन निर्माण के लिए 71 लाख 12 हजार रूपये और एक वाहन के लिए साढ़े छः लाख रूपये की स्वीकृत की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लालपुर का नया तहसील बनने पर क्षेत्रवासियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि लालपुर नया तहसील बनने पर क्षेत्रवासियों के उनके राजस्व संबंधित कामकाज के निराकरण में तेजी आएगी और आम लोगों को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेगी। इसके साथ ही किसानों और जनहितकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बेहतर सेवा हासिल होगी। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने बताया कि नया तहसील लालपुर में 24 पटवारी हल्का और 93 ग्राम होंगे। नया तहसील लालपुर क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों को उनके राजस्व संबंधित मामलों के निराकरण में सहुलियत होगी। अब उन्हे तहसील कार्यालय लोरमी जाना नहीं पडे़गा। जिले के लालपुर नया तहसील बनने पर प्रशासन क्षेत्र के नागरिकों के और अधिक नजदीक आ जाएगी। उन्होने बताया कि नया तहसील लालपुर में तत्काॅलीन व्यवस्था के लिए लोरमी के नायब तहसीलदार श्री महेश्वर उइके को तैनात किया गया है।