छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट
कलेक्टर ने जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु जारी किए दिशा निर्देश
सदस्यों के निर्वाचन के लिए सम्मेलन 24 नवम्बर को
मुंगेली 12 नवंबर 2020// छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति अधिनियम के तहत कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा ने जिला योजना समिति मुंगेली के सदस्यों के निर्वाचन हेतु दिशा-निर्देश जारी किये है। जारी दिशा-निर्देश के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सात सदस्यों का निर्वाचन जिला पंचायत मुंगेली के निर्वाचित सदस्यों में से उन्ही के द्वारा निर्वाचन किया जाएगा तथा नगरीय क्षेत्र के लिए 01 (एक) सदस्य का निर्वाचन नगर पालिका समूह (न.पा. मुंगेली) के निर्वाचित सदस्यों में से उन्ही के द्वारा निर्वाचन किया जाएगा। सदस्यों के निर्वाचन के लिए सम्मेलन 24 नवंबर को प्रातः 10 बजे मनियारी सभाकक्ष, कार्यालय कलेक्टर परिसर मुंगेली में होगा। निर्वाचन हेतु अधिसूचना का प्रकाशन 10 नवंबर तथा मतदाता सूची का प्रकाशन 12 नवंबर 2020 को होगा। इसी तरह 24 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से 10.30 तक ग्रामीण क्षेत्रों हेतु और दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे तक नगरीय क्षेत्रों हेतु नाम निर्देशन प्राप्त किये जाएंगे। इसी प्रकार 24 नवम्बर को ही प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों के लिए और दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे तक नगरीय क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा, समीक्षा उपरांत प्रातः 11 बजे से 11.30 बजे तक नगरीय क्षेत्र के लिए तथा दोपहर 3 बजे से 3.30 बजे तक अभ्यार्थियों से नाम वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 24 नवंबर को ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा नगरीय क्षेत्र के लिए दोपहर 3.30 बजे से 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। यदि आवश्यक हो तो मतदान 24 नवम्बर को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक और नगरीय क्षेत्रों के लिए शाम 4 बजे से 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 24 नवम्बर को ही मतदान समाप्ति के पश्चात् की जाएगी