छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897
नगर की जीवनदायिनी जल स्रोत पर भू माफियाओं की लगी नजर*
*निकाय द्वारा कार्यवाही नही किये जाने से मौन स्वीकृति का लगा आरोप*
तखतपुर:- नगर की जीवनदायिनी जल स्रोत पर अब भूमाफियाओं की नजर लग गयी है। वर्षो से खपरी ग्राम पंचायत से तखतपुर नगर में जल की आपूर्ति हो रही है, नगर में 05 किलोमीटर दूर से पानी लाने का एकमात्र कारण मीठे एवं प्याऊ जल की प्राप्ति है, पूर्व के कमेटियों द्वारा खपरी के नलकुप की महत्ता को ध्यान में रखते हुए खूब जतन किये किये किन्तु वर्तमान कमेटी के क्रियाकलाप से यह प्रतीत हो रहा है कि उन्हे खपरी के अतिमहत्वपूर्ण पेयजल से कोई इत्तफाक नही रह गया है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष श्री ईश्वर देवांगन के द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि नगर के एकमात्र मीठे जल का साधन खपरी पंप हाउस स्थित बोर को विभागीय संरक्षण में समाप्त कर नगर वासियों को वर्तमान परिपेक्ष में दुर्लभ पेयजल से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है इस मामले में नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी ही भक्षक की भूमिका निभा रहे हैं श्री देवांगन ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर के सभी 15 वार्डों में किसी भी स्थान पर मीठे जल का स्रोत नहीं होने के कारण तखतपुर ग्राम पंचायत एवं नोटिफाइड एरिया के समय से ही खपरी ग्राम पंचायत से नगर की पेयजल की आपूर्ति होती रही है तथा शहरवासी इससे मिलने वाले जल का मुख्य रूप से पेयजल में उपयोग करते हैं इस एकमात्र स्रोत को नगरपालिका के जवाबदार प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण खत्म करने पर तुल गए हैं। विदित हो कि खपरी पंप हाउस का निर्माण एवं बोर खनन पीडब्ल्यूडी की राष्ट्रीय राजमार्ग राजमार्ग 80 फिट स्थित शासकीय भूमि पर हुआ है जिसे भू माफियाओं के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा के साथ ही बोर पर मिट्टी मुरूम डालकर गत 15 दिवस पूर्व पाटकर बलात कब्जा कर लिया गया है उक्त संबंध में आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से निकाय की मिलीभगत एवं संरक्षण स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है नगर में गत 2 वर्षों से केवल एक समय सुबह ही जल की आपूर्ति हो रही है जिस संबंध में जल की पर्याप्त आपूर्ति हेतु स्रोत की तलाश करने के संबंध में हमारी मांगों को जहां तक लगातार अनसुना किया जा रहा है वही खपरी पंप हाउस के महत्वपूर्ण स्रोत को नगर सरकार द्वारा निजी स्वार्थ के चलते समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है निकाय के इस कृत्य से जहां नगरवासी पेयजल से वंचित होंगे वही जल स्रोत भी समाप्त हो जाएगा तथा इसमें लगे उच्च क्षमता के मोटर एवं पावर पंप से भी निकाय को हाथ धोना पड़ेगा जिसकी कीमत आज की स्थिति में 03 लाख से कम नहीं है।
निकाय द्वारा अपनी मनमानी एवं तानाशाही रवैया बरकरार रखते हुए पेयजल के साथ किए जा रहे खिलवाड़ का भाजपा पार्षद दल विरोध करने के साथ ही दो दिवस के भीतर बोर को कब्जे से मुक्त कर यथास्थिति बहाली तथा दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग करता है अन्यथा की स्थिति में भाजपा पार्षदों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी निकाय एवं प्रशासन की होगी।