छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बैंकर्स शासकीय योजनाओ के तहत प्रस्तुत प्रकरणों का निर्धारित अवधि मे निराकृत करें- कलेक्टर श्री एल्मा
जिला स्तरीय परामर्शदात्री पुनरीक्षा समिति की बैठक
मुंगेली 18 नवम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी. एस. एल्मा के अध्यक्षता मे कल 17 नवम्बर को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं पुनरीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होने मुख्यत शासकीय ऋण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और योजनाओं की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जाहिर की। जिले में राट्रीष्य ग्रामीण आजीविका मिशन में ऋण वितरण एवं स्व सहायता समूहों के खाता खोलने में आने वाली अडचनों पर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये तथा संबंधित बैंकों को आगामी 10 दिनों में उल्लेखनीय प्रगति हेतु निर्देश दिया। मुख्यमंत्री स्व निधि योजना में लंबित ऋण प्रकरणों को शीघ्र निपटान तथा बैंको को राट्रीष्य ग्रामीण आजीविका मिशन के खाता खोलने में बैंक द्वारा सेवा क्षेत्र के बंधन को हटाने हेतु निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर संतोष व्यक्त किया गया। कलेक्टर श्री एल्मा ने बैंक अधिकारियों से कहा कि विभिन्न विभागों से शासकीय योजनाओं के तहत भेजे गए ऋण प्रकरणों के प्रस्तावों को लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि ऋण स्वीकृति के लिए बैंक प्रबंधकों एवं विभाग के अधिकारियों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर आवेदकों का सहयोग करें। बैठक में उन्होने अनुपस्थित बैंक कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु लीड बैंक मेनेजर को निर्देश दिये। बैठक में उन्होनें कृषि, मत्स्य पालन एवं पशु पालन में केसीसी के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटान करने तथा कृषि विभाग को केसीसी से वंचित कृषकों के केसीसी कार्ड शीघ्र बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस एन ठाकुर, पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक श्री ए के मरकाम, कृषि विभाग के सहायक संचालक सुश्री ललिता मरावी, ग्रामीण बैंक के नोडल अधिकारी श्री मनोज कुमार सहित जिले में कार्यरत सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।