छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नाम जोड़ने व काटने का कार्य जारी
मुंगेली 18 नवम्बर 2020// भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तथि 01 जनवरी, 2021 के अनुसार इस जिले में स्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26-लोरमी, 27-मुंगेली (अ.जा.) एवं 29-बिल्हा (भाग संख्या 01 से 118 तक) के सभी मतदान केन्द्रों में नियुक्त अभिहित अधिकारियों द्वारा पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने, काटने (विलोपन) गलत नाम को संशोधित करने तथा मतदाताओं के नाम अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु निर्धारित फार्म प्रपत्र प्ररूप 6, 7, 8 एवं 8क प्रयोग किया जाता है। इस हेतु निर्धारित प्रपत्र एवं फार्म अभिहित अधिकारियों से निःशुल्क प्राप्त कर तथा उसे भरकर अभिहित अधिकारियों को जमा कर सकते हैं। यह कार्य जिले के सभी सी.एस.सी. केन्द्रों द्वारा भी किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने अपील करते हुए कहा है कि पात्र व्यक्ति जिनका उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण हो रहा हो ऐसे पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें एवं जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके परिवार के सदस्य तत्काल नाम कटवायें।
ISB24NEWS Online News Portal

