क्षेत्र के मितानिनों को जल्द मिलेगा मितानिन भवन – जागेश्वरी वर्मा

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

क्षेत्र के मितानिनों को जल्द मिलेगा मितानिन भवन – जागेश्वरी वर्मा

  पथरिया:-मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पंचायत पथरिया के सभाकक्ष में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे नगर पंचायत पथरिया के समस्त मितानिनों को साड़ी और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। मितानिन दिवस के अवसर पर सम्मान पाकर सभी मितानिन खुश हो गईं और उपस्थित अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में क्षेत्र की लोकप्रिय नेत्री और जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा ने उपस्थित सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में मितानिन बहने सबसे अहम कड़ी है । इनके अथक परिश्रम और निःस्वार्थ सेवा भाव के कारण ही आज नवजात शिशुओं के मृत्युदर में गिरावट आई है । वही नगर पंचायत अध्यक्ष गवालदास अनंत ने सभी मितानिनों को किसी की प्रकार भी समस्या या परेशानी होने पर निःसंकोच बताने की बात कही । कार्यक्रम को पार्षद दीपक साहू , एल्डरमेन कमल नारायण और ओमप्रकाश साहू ने भी संबोधित किया।वही कार्यक्रम का संचालन नगर के सभपति संपत जायसवाल ने किया ।

मितानिनों को मिलेगा भवन –
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा ने मितानिनों के भवन के लिए उनकी बहुप्रतीक्षित मांग को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखकर प्रस्तावित करवाने की बात कही । उनहोने कहा कि हमने मितानिनों के भवन के लिए 10 लाख रुपये की मांग की थी , लेकिन हमारे मंत्री महोदय ने अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 25 लाख रुपये की स्वीकृति देने की बात कही है। जिस पर उपस्थित सभी मितानिन बहनों ने मितानिन ताली बजाकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में पथरिया नगर की मितानिन सरिता यादव ,कीर्ति यादव, रुकमणी यादव ,द्रोपति यादव, सावित्री साहू ,सोनकुवर करमाकर , देवकी कर्माकर , पांचोंबाई यादव, द्रोपति यादव, सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीतला द्विवेदी, नगर पंचायत सभापति संपत पार्षद धर्मेंद्र श्रीवास , पार्षद दीपक साहू, पार्षद गिरिजेश दिवाकर, पार्षद प्रतिनिधि सुखराम मरकाम , संतोष पाली, कमल नारायण द्विवेदी, तुलसी सोनवानि, एवं नगर पंचायत का समस्त स्टॉप उपस्थित रहा ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …