छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105887)
नगर में सफाई की अराजक व्यवस्था के विरोध में भाजपा पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी
तख़तपुर,:-कार्यालयीन अव्यवस्था एवं प्रशासनिक लापरवाही के चलते नगर में बुरा हाल सफाई के विषय को भाजपा पार्षदों ने संज्ञान में लिया है। भाजपा पार्षदो ने प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि नवीन परिषद के गठन को 1 वर्ष बीतने को है नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर के ठोस कार्ययोजना नहीं बनाया जाना एवं कोई सार्थक प्रयास नहीं करने के कारण कचरो से पटी नालिया एवं सड़कें निकाय की प्रशासनिक अक्षमता को उजागर कर रही है दलगत आधार पर भाजपाई वार्ड को को सफाई से वंचित कर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की छवि को धूमिल करने का प्रयास बताया है नगर में स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजना का कोई नामोनिशान नजर नहीं आ रहा है इस पर नेता प्रतिपक्ष श्री ईश्वर देवांगन ने कहा कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी नगर में डस्टबिन का उपयोग नहीं होना,
कचरे को नाली तथा सड़कों पर फेंकने से रोक नहीं लगाया जाना, शासन की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी वार्ड एवं नगर में स्वच्छता दूत नियुक्त नहीं करना, नगर के समाज सेवी संस्था, व्यापारी संघ आदि प्रमुख संगठन को अभियान से नहीं जोड़ना, सफाई के संसाधनों का समुचित रखरखाव एवं उपयोग नहीं होना आदि विषय ऐसे हैं जो नगर में सरकार एवं निकाय के उद्देश्य एवं अवधारणा को समाप्त करती प्रतीत हो रही है उपरोक्त संबंध में पूर्व में भी भाजपा पार्षदों के द्वारा लिखित एवं मौखिक सुझाव प्रेषित किया गया है जिस पर जवाबदार अधिकारियों के कान में जू नहीं रेंगना निकाय की घोर लापरवाही को इंगित करता है भाजपा पार्षद दल निकाय कि उपरोक्त कार्य प्रणाली का विरोध करता है तथा तीन दिवस के भीतर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है अन्यथा की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नेताप्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, पुष्पा नरेंद्र रात्रे, प्रतिभा काशी देवांगन, कोमल ठाकुर, नैनलाल साहू, अमरीका कृष्ण कुमार साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ISB24NEWS Online News Portal

