छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
टीचर्स ओरियन्टेशन कार्यक्रम
क्वेस्ट फार एऩ + वनफेस वन टीचिंग आइडियाज वर्कशॉप का तीन दिवसीय आयोजन 8 दिसम्बर से
मुंगेली 05 दिसम्बर 2020// जिला प्रशासन तथा जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज मुंगेली के संयुक्त तत्वाधान में 08 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक कलेक्टोरेट स्थित अगर सभा कक्ष में टीचर्स ओरियन्टेशन कार्यक्रम ‘‘क्वेस्ट फार एऩ + वनफेस वन टीचिंग आइडियाज वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से शासन की फ्लेगशीप योजना के अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को देश के नामी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के दक्ष एवं अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण को 04 भागों में विभिक्त किया गया है। प्रथम भाग में प्राथमिक शाला द्वितीय भाग में माध्यमिक शाला तृतीय भाग में उच्च विद्यालय और चतुर्थ भाग में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को सब्जेक्तिव एवं कन्टेट आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए 06 मास्टर प्रशिक्षक 03 दिनों के लिए आमंत्रित किये गये है। प्रशिक्षण के पश्चात् प्रशिक्षु शिक्षकों का मूल्यांकन किया जावेगा। मास्टर प्रशिक्षकों को वाहन भोजन एवं रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन की जाएगी, अंतिम दिन सफलापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। सहायक परियोजना अधिकारी ने नवनियुक्त प्रशिक्षु शिक्षको को निर्धारित स्थान और समय अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है।