छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21
किसानों की शिकायत, सुझाव एवं पूछताछ के लिए राज्य स्तरीय किसान हेल्फ लाईन नंबर प्रारंभ
मुंगेली 15 दिसम्बर 2020// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के संबंध में किसानों की शिकायत, सुझाव और पूछताछ के लिए संचालनालय, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, ब्लाक-2, तृतीय तल इन्द्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ में जिला स्तरीय किसान हेल्फ लाईन नंबर प्रारंभ किया गया है। राज्य स्तरीय किसान हेल्फ लाईन नंबर 112 एवं 1967 तथा 1800-233-266 है। हेल्फ लाईन नंबर के सुचारू कियान्वयन एवं संचालन तथा मार्गदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ, मर्यादित नया रायपुर के महाप्रबंधक श्री जी.एस पैकरा, खाद्य संचालनालय रायपुर के प्रभारी उपसंचालक श्री घनश्याम सिंह राठौर और अपेक्स बैंक नया रायपुर के सहायक प्रबंधक श्री व्ही तिग्गा नोडल अधिकारी होंगे।