छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव श्री बंजारे ने किया विकास पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन
मुंगेली 16 दिसम्बर 2020// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन तथा वाणिज्य कर (जीएसटी) विभाग से संबंधित संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे ने आज जिला कलेक्टोरेट के प्रांगण में विकास और निर्माण कार्यो पर आधारित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने संसदीय सचिव श्री बंजारे को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित उन्नति का हर्ष, विरासत और विस्तार, संबल, हमारे बाबू, हमारे राम जैसे पुस्तको का सेट भेट कर उनका आत्मीय और भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री बंजारे ने भ्रमण कर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
संसदीय श्री बंजारे ने फोटो प्रदर्शनी के अवलोकन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास और निर्माण कार्यो पर आधारित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी दो साल की उपलब्धि को दर्शा रहा है। जो विकास का बेमिसाल है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल की सरकार ने प्रदेश में 2 साल में विकास की नई ईबारत लिखी है। जो जन-जन में मन और मस्तिष्क में स्थापित होगी। उन्होने विकास पर आधारित फोटो प्रदर्शनी के सुंदर और आकर्षक प्रदर्शन के लिए कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने फोटो प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, वरिष्ठ नागरिक राकेश पात्रे, श्रीमति ललिता सोनू,जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संर्जीत बनर्जी, जिला पंचायत सदस्य वंशी उल्लाह खाॅ, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।