बालिकाओं में प्रतिभा की नही है कमी, छू रहे है बुलंदी– जागेश्वरी वर्मा

 छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

पथरिया:-पथरिया क्षेत्र के बालक व बालिकाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की काबिलियत है। हम सभी का दायित्व बनता है कि इन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए लगातार उत्साहवर्धन करते रहें,उक्त बातें जिला पंचायत सदस्या जागेश्वरी वर्मा ने छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स मास्टर एसोसिएशन रायपुर के द्वारा आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता कांकेर 2020 में शानदार प्रदर्शन करके घर वापसी आए हुए पथरिया क्षेत्र के बालक बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा। इस स्वागत समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है और इनको सही मंच और उत्साहवर्धन देने की आवश्यकता है

। हमारी पूरी नगर पंचायत की टीम इन बालक-बालिकाओं के साथ हर कदम पर खड़ी हुई है। नगर पंचायत पथरिया के सभापति संपत जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह सभी बच्चे हमारे क्षेत्र के लिए गौरव हैं और हम सभी उनके साथ हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार खेल-खिलाड़ी जिंदाबाद के भावना से ओत-प्रोत पथरिया टीम के उत्साही बालक व बालिका खिलाड़ी विकासखंड पथरिया के खेल प्रभारी अशोक यादव के शानदार मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन रायपुर के द्वारा आयोजित हो रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कांकेर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के18 वर्गों में मैडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। खेल प्रभारी व कोच अशोक यादव ने बताया कि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्या जागेश्वरी वर्मा जी के द्वारा बालक-बालिकाओं के व्यवस्था के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी। उनके इस उत्साहवर्धन के कारण बच्चों में खुशी की लहर थी। इस प्रतियोगिता में पथरिया के बालक व बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 13 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 3 ब्रोंज मेडल इस तरह कुल 19 मेडल मुंगेली जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए प्राप्तकर संपूर्ण जिला को गौरवान्वित किया है। इसमें खास बात यह रही कि वर्तमान में बालिका सशक्तिकरण को फलीभूत करते हुए 18 मेडल में से 7 गोल्ड मेडल व 1 सिल्वर मेडल बालिकाओं के द्वारा प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में कु . संदीपा मरकाम ने 2000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करके क्षेत्र को गौरव दिलाई। कु. सुरेश्वरी मरकाम ने 200 मीटर दौड़ में व लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल की। रंजीत निषाद 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान व 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुष्पेंद्र नेताम तवा फेंक और गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त करके दो गोल्ड मैडल में कब्जा जमाकर डबल खुसी प्रदान की। ज्योति मार्को ने 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। दूसरे दिन के प्रतियोगिता में कुमारी राजीव मानिकपुरी ने 20 वर्ष 5000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता -पिता व कोच का नाम रोशन किया। कुमारी रीना मरकाम ने बालिका वर्ग 5000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया।कु. सीमा मोहल्ले 18 वर्ष बालिका वर्ग 1800 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने शुभचिंतकों को खुश होने का अवसर दिया।कु. अमरिका मरावी ने 20 वर्ष बालिका वर्ग में 1800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना व अपने टीम का मान बढ़ाया। कु. कोमल श्रीवास 20 वर्ष बालक 5000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरव दिलाया। झूलेलाल मार्को 20 वर्ष बालक 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान व नितेश मरकाम 20 वर्ष बालक 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने टीम को गौरवशाली पल जीने का सुखद अवसर दिया। धर्मेंद्र ध्रुव 20 वर्ष बालक वर्ग दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।नितेश मरकाम 20 वर्ष 10000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान व सुखनंदन मरकाम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पूरे जिले को खुशनुमा पल दिया। आज पथरिया बस स्टैंड में जैसे ही बालक व बालिका खिलाड़ियों का आगमन हुआ वहां पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों पालको व नगर वासियों ने इन बच्चों बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया और विजय जुलूस निकालते हुए इन सब बच्चों का हौसला अफजाई की। सभी बच्चे व उनके कोच नगर वासियों के स्वागत से अभिभूत थे और सभी ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों व नगर वासियों के साथ अपने शिक्षकों को धन्यवाद दिया। कोच सुरेश मरावी,रामु यादव व ऋतुराज ने सभी खिलाड़ियों की सफलता में विशेष योगदान था। विजयी खिलाड़ियों के स्वागत में

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …