राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट.….
कांग्रेस सेवा दल के तत्वाधान में तखतपुर पुराना थाना परिसर में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया….
तखतपुर –कांग्रेस सेवा दल के तत्वाधान में पुराना थाना परिसर में ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तिरंगे को सलामी दी गई कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव प्रदीप ताम्रकार ने बताया कि केंद्र सरकार के तीन किसान विरोधी बिल के विरोध में सेवा दल द्वारा रायपुर से ट्रैक्टर रैली 28 दिसंबर से होकर 30 दिसंबर तखतपुर गांधी प्रतिमा के पास दोपहर 12:00 बजे समापन होगा, एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठक लाल जी देसाई एवं कांग्रेस सेवा दल छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अरुण ताम्रकार के निर्देश पर माह के अंतिम रविवार को ध्वज वंदन को दल दिवस के रूप में मनाया गया
ध्वजारोहण वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता अश्वनी कुमार जौहर, द्वारा किया गया सलामी उपरांत राष्ट्रगान का गायन हुआ एवं देश के आजादी में कांग्रेस सेवा दल के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया संयुक्त मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी मोतीलाल वोरा जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ,इस अवसर पर गायत्री गोस्वामी, मालती यादव ,कमला लहरें ,दिलीप खूटे,छत्रपाल जयसवाल, दशरथ यादव ,कमलेश गोस्वामी ,मिथुन कुमार ,करण यादव ,संजू सोनी ,नवीन मानिकपुरी नानू देवांगन शेखर धुरी परविंदर सिंह खेड़ा ,देवांशु पाटकर ,और सेवा दल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे..