छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट7389105897)
सात गाँव देवांगन समाज जुराव की तैयारी जोरों पर तरखतपुर:- देवांगन समाज तखतपुर के द्वारा 30 दिसम्बर 2020 अगहन पुन्नी दिन बुधवार को परंपरानुसार सात गाँव देवांगन समाज का जुराव(वार्षिक सम्मेलन) देवांगन समाज भवन रावण भाठा जनकपुर मैदान के पास तखतपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमे बिलासपुर जिले के गनियारी,रानीगांव, अकलतरी, लखराम, बिलासपुर, सेंदरी, घुटकू लोफन्दी,अमतरा में निवासरत देवांगन बंधु सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होंगे। उक्त दिवस आयोजित सम्मेलन में सुबह 11 बजे तक मेहमानों का आगमन, 12 से 02 बजे तक भोजन एवं दोपहर 02 बजे से सम्मेलन प्रारम्भ होकर निरंतर जारी रहेगा तथा पुनः रात्रि भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से सात गाँव देवांगन समाज कल्याण समिति के पंजीयन की जानकारी के साथ ही समाज की नई संरचना, सदस्यता अभियान एवं सभी नगर/ ग्रामो में कमेटी के गठन बाबत चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। बैठक के सम्बंध में नेता प्रतिपक्ष एवं नवनिर्वाचित जिला योजना समिति अध्यक्ष श्री ईश्वर देवांगन ने बताया कि विगत 02 वर्ष से अपरिहार्य कारणों से सातगाँव देवांगन समाज की बैठक स्थगित थी जिसके कारण समाज विकास के रचनात्मक कार्य बाधित हुये है। उपरोक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए युवक युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभाओं को दिशा देने एवं समाज के कमजोर व्यक्तियो के आर्थिक उत्थान, देवांगन समाज को सुसंगठित, सुसंस्कारित एवं सुदृण बनाने, समाज मे एकता एवं भाई चारा बनाये रखने जैसे कार्य एजेंडे की प्राथमिक सूची में रखा गया है, जिस पर व्यापक चर्चा एवं निर्णय कर अमलीजामा पहनाया जाएगा। वार्षिक सम्मेलन को सफल बनाने में अरुण देवांगन(मेहर मालिक) बलदाऊ देवांगन, झाड़ूराम, गंगाराम, माधो, रामाधार, रमेशर, केदार गुरुजी, काशी देवांगन पार्षद प्रतिनिधि, शिव, कैलाश देवांगन पार्षद, कृष्णकांत, चंद्रशेखर, राजू देवांगन, किशोर, अजय देवांगन, बिहारी देवांगन, तिलक, शत्रुघन, रवि, चंद्रप्रकाश देवांगन एल्डरमेन, शिवनाथ देवांगन, छोटे, मंझला एवं बड़े समिति के अलावा समाज के युवा एवं प्रबुद्ध जन का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
उक्त जानकारी बायलॉज निर्माण समिति के सदस्य श्री किशोर देवांगन द्वारा दिया गया।