छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
सफलता की कहानी
समर्थन मूल्य पर धान विक्रय और खाद्य बीज क्रय करने वाले 23 गांव के किसानों को भी अब तय नहीं करना पड रहा हैं 10 से 15 किलोमीटर दूरी
P
मुंगेली 29 दिसम्बर 2020// अपनी मेहनत के पसीने से सींच कर खेतो में धान उगाने के बाद उसे बेचने में होने वाली कठिनाई और मशक्कत से मुंगेली जिले के 23 गांव के 21 हजार 915 किसानों को भी अब 10 से 15 किलोमीटर दूरी तय नहीं करना पड रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पहल पर जिले में कृषि साख सेवा सहकारी समितियों की संख्या 43 से बढकर 66 होने पर 23 गांव के 21 हजार 915 किसानों को यह सुविधा हासिल हो रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश के किसानों को अपना धान सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर बेचने और खाद बीज क्रय करने के लिए हर संभव सुविधा दी है। पहले उन्हें अपनी मेहनत से उपजाए धान को बेचने और खाद्य बीज क्रय करने के लिए 10 से 15 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता था। धान को उपार्जन केन्द्रो तक ले जाने तथा खाद्य बीज क्रय कर घर लाने के लिए ट्रैक्टर गाड़ी आदि की व्यवस्था में समय और पैसा दोनों ही खर्च होता था। अब इन नए कृषि साख सेवा सहकारी समिति शुरू होने से किसानों को अपना धान बेचने और खाद्य बीज क्रय करने में काफी सहूलियत हुई है। नई कृषि साख सेवा सहकारी समितियों में ग्राम डिंडौरी, मसनी, सकेत, विचारपुर , सिलतरा, नवागांव (घु.), हथनीकला, सेमरकोना, धनगांव, रामबोड़, सावां, रैतराकला, दशरंगपुर, खुटेरा, खुड़िया, पडियाईन, किरना, हिंछापुर, पथरगढ़ी, भालूखांेदरा, गीधा, घुमा और लगरा शामिल है। राज्य शासन ने किसानों को आसानी से अपनी फसल खरीदी केन्द्रो पर बेचने और खाद्य बीज के क्रय करने के लिए 66 नई कृषि साख सेवा सहकारी समितियां शुरू किये है।