छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
जिले में स्थापित सभी गोठान मल्टीयूटीलिटी सेंटर के रूप में होंगे विकसित
कलेक्टर श्री एल्मा ने ली समय सीमा की बैठक
मुंगेली 04 जनवरी 2021// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध मंे अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के अंतर्गत ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में और अधिक मजबूती लाने के लिए बड़ी संख्या में गोठान का निर्माण किया गया है। गोठान में गोवंशीय पशुओं की देखरेख एवं संरक्षण और स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जैविक खाद का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा गोठानों को मल्टीयूटीलिटी सेंटर के रूप में विकसित कर वहां मुर्गी पालन, बकरी पालन, बतख पालन और गमला आदि निर्माण किया जाएगा। जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। इस हेतु उन्होने निर्मित गोठानों में पावर कनेक्शन (विद्युत व्यवस्था) करने के लिए विद्युत विभाग के कार्य पालन अभियंता को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत में नवपदस्थ मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित ब्यास भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य की भी समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि जिले में अब तक 21 लाख 17 हजार 350 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। उन्होने कहा कि धान खरीदी का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। इस हेतु उन्होने धान उपार्जन केंद्रों में धान का भंडारण, धान उपार्जन केंद्रो से धान का उठाव (परिवहन) मिलिंग और बारदानों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की और खाद्य एवं विपणन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त और निराकरण आवेदन पत्रो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है और लंबित आवेदन पत्रो के संबंध मे निर्देश दिये जा रहे है। उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणो के लंबित होने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रो, निर्धारित समयावधि मे निराकृत प्रकरणों और समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों के संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणो पर असंतोष व्यक्त किया और निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये। बैठक में उन्होने भूतपूर्व एवं वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों से लंबित बकाया राशि वसूली की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जिले में भूतपूर्व एवं वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों से 2 करोड रूपये से अधिक की राशि वसूली की जानी है। इस हेतु उन्होने संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये। बैठक में गोधन न्याय योजना, अधुसंरचना निर्माण, चीट फंट कम्पनी से वसूली एवं कूर्की, विकास खण्ड मुख्यालय में आगामी शिक्षा सत्र से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन हेतु आवश्यक तैयारी, महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाडी केंद्रों में बच्चों की वजन त्यौहार, गा्रेथ चार्ट, वजन पंजी आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने सहित सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।