राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट….
किसान आंदोलन बिल वापसी तक झुकने को नहीं है तैयार – श्याम मूरत कौशिक
बिलासपुर-किसान मजदूर महासंघ और हम भारत के लोग संगठन का अनिश्चित कालीन किसान आंदोलन आज लगातार 18 वे दिन नेहरू चौक में जारी रहा। दोपहर 3 बजे नेहरू चौक में आंदोलनकारियो ने रैली निकाल कर किसान बिल के विरोध में नारे लगा कर बिल रद्द करने की मांग की गई।
किसान आंदोलन के संयोजक श्याम मूरत कौशिक,एटक के जिलाध्यक्ष कामरेड पवन शर्मा, शिव सारथी शिक्षक फेडरेशन छग,आशा सुबोध समाज सेविका,किसान नेता पूर्व सरपंच अंबिका कौशिक एवम् सामाजिक कार्यकर्ता व संजय प्रकाश साव प्रदेशअध्यक्ष भारतीय किसान पार्टी, आसिफ हुसैन, भोला राम साहू सामा. कार्यकर्ता,अजय राय ओबीसी नेता,सहित अधिवक्ता लखन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में 1 डिग्री की तापमान की कड़ाके की ठंड में लगभग 67 किसान शहीद हो गए लेकिन अडानी अंबानी के गुलाम सरकार किसानों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है,और किसानों से मन की बात कर किसान हितैशी होने का जुमला सुना रहे है। यहां तक आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व.प्रणव मुखर्जी जी के प्रकाशित पुस्तक में नरेंद्र मोदी के पूर्व कार्यकाल,को निरंकुश और अहंकारी बताया है तथा नोट बन्दी के पहले राष्ट्रपति से सलाह तक नहीं लेने की बात लिखे है, तथा मोदी को देश के पूर्व प्रधानमंत्रीयो से सीखने की सलाह भी दिए हैं,इसके बाद भी मोदी सरकार और अंध भक्तो को समझ नहीं आ रही है जिसकी हम कड़ी निंदा करते है।
आज के धरना आंदोलन में श्री श्याम मूरत कौशिक,कामरेड पवन शर्मा,अधिवक्ता लखन सिंह, शिव सारथी, अंबिका कौशिक, उदे राम टंडन, रेशम लाल बंजारे, गंगोत्री साहू, पुनीता साहू, पुष्पा साहू, मोहन साहू, कृष्ण कुमार साहू, मेलन बाई साहू, अशोक साहू, जय कुमार साहू , मनी वैष्णव, अजय कोल, अजय राय, चुन्ना लाल साहू, विलाल खान, राज यादव,आशा सुबोध, हेमन्त ध्रुव, संजय प्रकाश साव,खोखर, नवल, सूरज कुमार, बिहारी लाल, मिथलेश रत्नाकर, नंदुराम ध्रुव, गोवर्धन कौशिक, राजेश टिकले, रामेश्वर श्यामले,चंद्रप्रकाश लवनिया, रामसिया शुक्ला,प्रदीप शड़ीलय,शंकर रजक,शिव सारथी,शिव चरण यादव उपस्थित थे।
यह जानकारी किसान आंदोलन के संयोजक श्याम मूरत कौशिक ने दी है।