
कलेक्टर ने दिये बंद पडे नल जल योजना को हर हाल में 31 जनवरी तक चालू करने के निर्देश
जिले में स्थापित सभी माॅडल गोठानों में बनेंगे डबरी
मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित प्रकरणों पर व्यक्त की गहरी नाराजगी
विकास खण्ड पथरिया में होगा कोल्ड स्टोरेज का निर्माण
कलेक्टर श्री एल्मा ने ली समय सीमा की बैठक
मुंगेली 11 जनवरी 2021// कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध मंे अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने ग्रीष्म ऋतु के पूर्व ही जिले में संचालित हेंड पंप, सोलर पंप, नल जल योजना सहित अन्य जल स्त्रोतों की समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि जिले में नल जल योजना के तहत 93 टंकी का निर्माण किया गया है। इनमें से 27 नल जल योजना बंद है। जिसके फलस्वरूप लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होने बंद पडे नल जल योजना को 31 जनवरी तक हर हाल में प्रारंभ करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को सख्त लहजे में निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने राज्य शासन की सार्वोच्च प्राथमिकता की नरवा,गरूवा,घुरूवा, बाडी योजना के तहत निर्मित गोठानों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि जिले के प्रत्येंक विकास खण्ड में पांच-पांच गोठानों को माॅडल गोठान के रूप में स्थापित किया गया है। इन गोठानों में गोवंशीय पशुओं की देखरेख एवं संरक्षण और स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जैविक खाद का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा गोठानों को मल्टीयूटीलिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस हेतु उन्होने माॅडल गोठानों में डबरी निर्माण की बात कहीं। उन्होने डबरी में मछली पालन, बतख पालन के अलावा डबरी के मेड पर बकरी पालन सहित अन्य रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने की बात कहीं। जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त और निराकृत आवेदन पत्रो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है और लंबित आवेदन पत्रो के संबंध मे निर्देश दिये जा रहे है। उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणों के लंबित होने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रो, निर्धारित समयावधि मे निराकृत प्रकरणों और समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणों के संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणो पर असंतोष व्यक्त किया और निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि सब्जी जैसे अन्य पदार्थो की रख-रखाव हेतु स्व सहायता की महिलाओं के लिए विकास खण्ड पथरिया में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाएगा। कोल्ड स्टोरेज का निर्माण जिला खनिज संस्थान न्यास मद से किया जाएगा। बैठक में उन्होने लंबित वन अधिकार पत्रक के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की । उन्होने वन अधिकार पत्रक हितग्राहियों को भूईया कार्यक्रम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना सहित अन्य लाभकारी योजनाओं में शामिल करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने कृषि,मस्त्य, उद्यानिकी और पशुपालन विभाग द्वारा जारी किसान के्रडिट कार्ड (केसीसी) के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य और सतत रूप से किसान के्रडिट कार्ड जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने निर्माण कार्यो के भी समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरी अधिकारी भी मौजूद थे।