छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
बच्चों और बुजुर्गों में बाटी सामग्री ताकि ये मनाएं मकर संक्रांति…
रायपुर-मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जगह जगह प्रसाद के रूप में तिल लड्डू और अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर फाउंडेशन रायपुर के सदस्यों के द्वारा मोवा पंडरी स्थित कुष्ठ रोगियों की बस्ती,सहित साई मंदिर देवेन्द्र नगर के त्योहार से वंचित गरीबो को तिल के लड्डू,बिस्किट,टॉफी का वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका श्रीमती अनीता लुनिया सहित सोनाली लुनिया,प्रदीप जी,पीयूष कोठारी,महेंद्र कश्यप,प्रियंका, एस.जमुना अध्यापिका,श्रीमती दीपिका जी,ममता सोनी,स्वीटी सोनी,अंकित जी का योगदान सराहनीय एवम प्रशंसनीय रहा।