Breaking News

बिलासपुर के किसान आंदोलन के 29 वे दिन को “किसान महिला आंदोलन दिवस” के रूप में मनाया गया।

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट….

बिलासपुर के किसान आंदोलन के 29 वे दिन को “किसान महिला आंदोलन दिवस” के रूप में मनाया गया।

बिलासपुर-मंगलवार को अ.भा. किसान संघर्ष समन्वय समिति के आवाह्न पर 18 जनवरी को किसान मजदूर महासंघ & हम भारत के लोग संगठन बिलासपुर के किसान आंदोलन के 29 वे दिन को “किसान महिला आंदोलन दिवस” के रूप में मनाया गया।
आज के आंदोलन में विशेष रूप से “जिला महिला सशक्ती मंच बिलासपुर” की महिलाएं पूजा प्रजापति, विजय लता सोनी, शोभना ध्रुव एवम् रजनी परिहार के नेतृत्व में भारी संख्या में उपस्थित रही।
आज महिला किसान आंदोलन दिवस के धरना सभा को संबोधित करते हुए किसान आंदोलन के संयोजक श्याम मूरत कौशिक,एटक नेता पवन शर्मा, अंबिका कौशिक सहित, जिला महिला सशक्ती मंच की जिलाध्यक्ष पूजा प्रजापति, महामंत्री विजय लता सोनी, कोषाध्यक्ष रजनी परिहार, एवम् कार्यकारी अध्यक्ष शोभना ध्रुव, महिला नेता शिक्षिका एवम् कवित्री आशा सुबोध,scstobcmin महासंघ महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष हेमलता साहू,श्रीमती नीलोफर अंसारी,लखन सिंह,हम भारत के लोग संगठन के संयोजक सलीम काजी, सह संयोजक डॉ अशोक शीरोते,ओबीसी नेता अजय राय, बामसेफ विद्यार्थी मोर्चा के जय केशरी,सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश सिंगरोल, एटक नेता चांपा रघुनंदन सोनी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी की अहंकारी और महिला, किसान एवम् आम जनता विरोधी सरकार के किसान विरोधी तीनों बिल को भारत की जनता को बर्बाद करने एवं गुलाम बनाने वाला बिल बताते हुए इसे अड़ानी अंबानी जैसे बड़े चंद उद्योगपतियों के हित में लाया गया बिल बताते हुए इसे समाप्त करने की मांग किए। साथ ही आंदोलन को कुचलने के लिए किसानों को नक्सली खालिस्तानी बताकर बदनाम करने की शाजिस सरकार के द्वारा जो की जा रही है इसकी कड़ी आलोचना करते हुए चेतावनी दिए कि ये आंदोलन रुकने वाला नहीं है चाहे आरएसएस व बीजेपी के आईटी सेल के लोग चाहे जितना जोर लगाकर बदनाम कर ले। भारत के पीएम मोदी को अंबानी के पोते को देखने जाने के लिए समय है और दिल्ली में 100 से अधिक किसान कड़ाके की ठंड में शहीद हो गए उनके लिए समय और श्रद्धांजलि के लिए दो शब्द नहीं है। इसी से स्पष्ट है कि मोदी सरकार फर्जी किसान हितैषी है।
हमारा आंदोलन और तेज होगा हम दिल्ली के किसान आंदोलन के समर्थन में आगामी “26 जनवरी को बिलासपुर में ट्रेक्टर ट्राली किसान मार्च” निकाल कर गणतंत्र दिवस मनाएंगे। अभी तक सिर्फ तंत्र ही आजादी का जश्न मना रहा था अब देश में पहीली बार देश का “गण” भी आजादी का जश्न मनाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि ये महिला एवं गरीब मजदूर विरोधी मनुवादी सरकार के खिलाफ आवाज हम अंतिम सास तक उठाते रहेंगे हम भगत सिंह बिस्मिल अशफाक उल्ला खान सुखदेव राजगुरु भीम राव अम्बेडकर को मानने वाले लोग हैं हम गोडसे और सावरकर को मानने वाले नहीं है इसलिए ये हमारा आंदोलन शांति पूर्ण एवं अनुशासित ढंग से चलता ही रहेगा।
आज के प्रदर्शन में शारदा सिंह, दिशा सिंह, आरती नवरंग, रजनी, परवीन बी, संजना साहू, रिया सोनी, पलक सोनी, हिमांशी प्रजापति, रानी बेगम, सैय्यादी बेगम, जरीना, वहीदा बेगम, रुकसार बेगम, निकहत बेगम, फरीदा बेगम, जैनब बी, श्वेता पैकरा, निहारिका, साधना शर्मा, राम कुमार कौशिक, संतोष कौशिक, कमल डूसेजा, अश्वनी कुर्रे सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम की जानकारी किसान पुत्र श्याम मूरत कौशिक जी द्वारा दिया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …