छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ द्वारा धरना स्थल में मुंडन कार्यक्रम आयोजित
तख़तपुर:-ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ द्वारा आज दिनांक 20/01/2021को अनिश्चित कालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल के 26 वें दिन धरना स्थल पर मुंडन कार्यक्रम आयोजित कर माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन एवम् पंचायत मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया गया। धरना स्थल में मुंडन कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल, प्रवक्ता ब्लॉक संघ अक्षय कुमार श्रीवास,जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री देव दास मानिकपुरी, अशोक कौशिक सचिव घुटकु रोजगार सहायक संघ से तुलसी दास मानिकपुरी, किशुन प्रसाद साहू ने मुंडन संस्कार में केश दान किया। ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामलाल सिंगरौल ने बताया कि हमारा हड़ताल प्रांतीय आह्वान पर 26दिनों से अनवरत जारी हैं, किन्तु शासन द्वारा अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। इसलिए हमारा हड़ताल उग्र प्रदर्शन हेतु मजबूर हैं,हम दिनांक 12/01/2021से धरना स्थल में क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं।आज छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी अधिकारी संघ द्वारा हमारे मांग का समर्थन करते हुए अपने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर हमारे मंच में शामिल हो गए हैं, जिससे विकास के कार्य 100% बंद हो चुके हैं। हमारा हड़ताल पूर्णतः सफल हो रहा हैं। दिनांक 24/01/2021 तक ब्लॉक स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल संपादन के बाद प्रांतीय निर्देशानुसार 25/01/2021से प्रांत धरना में शामिल होकर मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ के निवास का सपरिवार घेराव करेंगे।26/01/2021को ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ द्वारा धरना स्थल बूढ़ा तालाब के पास गणतंत्र दिवस का ध्वज फहराया जाएगा।आज धरना स्थल तखतपुर में 210 सचिव, रोजगार सहायक, मनरेगा कर्मचारी अधिकारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे