Breaking News

जन नायक कपूर्री ठाकुर जयंती मनाया गया…..

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ 9691067366….

जन नायक कपूर्री ठाकुर जयंती मनाया गया…..

बिलासपुर-श्रीवास समाज बिलासपुर द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का 97 वॉ जन्म दिवस 24 जनवरी को हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन पर प्रकाश डाला।कर्पूरी ठाकुर जी के द्वारा समाज उत्थान के क्षेत्र में राजनीति,शिक्षा,जनकल्याण के क्षेत्र में किए गए योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई।कर्पूरी ठाकुर जी को यूंही जननायक नहीं कहा जाता,क्योंकि जनता की पहली पसंद होने के कारण श्री ठाकुर जी 1952 से 1988 तक अपराजेय योद्धा रहे तथा अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने का अथक कार्य किया,कपूर्री ठाकुर जी को जय प्रकाश नारायण और डॉ. लोहिया का मार्गदर्शन मिला था और उनके शिष्य आज बिहार के यशस्वी नेता हैं,लम्बे समय से समाज के द्वारा भारत रत्न दिये जाने मांग भी की जा रही है, इसलिए भी समाज के लोगों ने प्रस्ताव पारित किया कि माननीय ठाकुर जी को भारत रत्न की उपाधि से विभूषित किया जाए । इस अवसर पर श्री महेश श्रीवास (अध्यक्ष, बिलासा कला मंच ) के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ,जिसमें श्री सुरेंद्र श्रीवास, (संभागीय सचिव, श्रीवास समाज बिलासपुर ),अमित श्रीवास ( संभागीय कोषाध्यक्ष, श्रीवास समाज बिलासपुर, एमडी क्रॉउन इंजीनियरिंग ), राम कुमार श्रीवास (लोको पायलट भारतीय रेलवे कवि ) , बसंत श्रीवास (संभागीय सह कोषाध्यक्ष, श्रीवास समाज बिलासपुर) , संजय श्रीवास (एलआईसी अधिकारी ) , रोशन श्रीवास , अनूप श्रीवास ( एलआईसी अधिकारी) , देवेंद्र श्रीवास (संभागीय अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, श्रीवास समाज बिलासपुर),प्रमोद श्रीवास ( व्याख्याता) शामिल रहे तथा मंच संचालन राकेश श्रीवास (लोको पायलट भारतीय रेलवे, कवि) द्वारा किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …