Breaking News

अम्बिकापुर पुलिस ने किया लाखो के नशीली दवाइयों के विक्रेता की पर्दा फास

  • *बिग ब्रेकिंग–लाखों की नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार।”*
    राजीव कश्यप 
    *लुण्ड्रा सरगुजा”*
    नशीली दवाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार सकतीबरत कार्यवाही करने बावजूद भी नशीली दवाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है झारखंड बिहार से ओने पौने दामों में कोरेक्स बायोरेस स्पास्मो टैबलेट आदि नशीली दवाओं को लाकर दोगुने व तिगुने दामों में बेचने का गोरखधंधा सरगुजा जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोरों से चल रहा है।
    आज सरगुजा पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशानुसार अंबिकापुर पुलिस पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 993 नग कफ सिरप जिसकी बाजार मूल्य 114000 रुपए बताई जा रही है जिसे पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राकेश सोनी उर्फ पप्पू सोनी अंबिकापुर रामानुजगंज चौक पर ग्राहक की तलाश में नशीली सिरप को खपाने तैयारी में है सूचना पर तत्काल 112 व पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर राकेश सोनी उर्फ पप्पु तलाशी ली गई तो 3 कार्टून में नशीली कफ सिरप 953 नग रंगेहाथ बरामद गिरफ्तार किया गया आरोपी राकेश सोनी के खिलाफ 21 एनडीपीसी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है बताया जाता है कि आरोपी राकेश पूर्व में भी कई गंभीर अपराध में जेल जा चुका है
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …