Breaking News

बेलगहना चौकी पुलिस टीम,टाटा मैजिक के साथ फ़्रीज व445000रु तक का माल जब्त

 छ ग  ब्युरो चीफ पी बेनेट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16 /1/19 को चौकी बेलगहना पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार सगन गश्त के दौरान बेलगहना के शक्ति बहरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वाहन टाटा मैजिक को संदिग्ध अवस्था में देखने पर पुलिस स्टाफ के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया पकड़े गए लोगों से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपना नाम अनवर हुसैन पिता शब्बीर हुसैन उम्र 26 वर्ष साकिन तिफरा बिलासपुर तथा विधि विरुद्ध बालक एक 14 वर्षीय तथा एक 10 वर्षीय निवासी तालापारा एवं सिरगिट्टी का होना बतलाए पूछताछ पर अपने अन्य साथी संतोष एवं अनवर के साथ छोटा हाथी गाड़ी में आकर बेलगहना अस्पताल का ग्रिल चेन काटकर अंदर से बैटरी एवं फ्रीज चोरी करना स्वीकार की पुलिस निशानदेही पर मशरूका 1/ 24 नग सौर ऊर्जा वाली बैटरी Tubocar-Lmla 2v-600Ahकीमती24000 रु2)एक पुरानी फ्रिज Electrolux, कीमत ₹500 वाहन टाटा मैजिक क्रमांक सीजी 07 सीए 8909 मैं चाबी के कीमती ₹20000 मशीन का कुल कीमती चालक ₹445000 तथा अपचारी बालक कब्जे से दो नाग पाना आलाजरब चोरी का माशरुका  होने के संदेह पर जब तक है दिल गाना पुलिस की सक्रियता से रात्रि गश्त के दौरान चोरी की एक बड़ी वारदात को घटित होने से रोका गया है दिनांक 16 /1/ 19 की दोपहर उप स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रेम लता श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर चौकी बेलगहना में अपराध कायम कर विवेचना में ली गई है मामले में चौकी प्रभारी हेमंत सिंह है नीला कार जमुना शुक्ला आरक्षक समेश्वर साहू तोमर सीह डाहिरे हरनारायण न,दीपक उपाध्याय का विशेष  योगदान रहा घटना के समय आम जनता से वार्ड पंच श्रीमती बिंदा बाई तथा अविनाश मिश्रा के  सहयोग हेतु चौकी प्रभारी द्वारा दोनों को सम्मानित किया गया है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित तखतपुर..प्रभु …