छत्तीसगढ़ के भिलाई में डेंगू से मौतों का सिलसिला जारी है. चार दिन के अंतराल के बाद बीते सोमवार को दो और डेंगू पीड़ित मरीजों की मौत हो गई. भिलाई के दो अलग-अलग अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि प्रशासन का कहना है कि दोनों मरीज डेंगू पीड़ित जरूर थे, लेकिन उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. डेंगू पीड़ित मरीजों की मौत के आंकड़े पर ध्यान दें तो 29 जुलाई 2018 से अब तक भिलाई में डेंगू से पीड़ित करीब 30 मरीजों की मौत हो चुकी है.
भिलाई में बीते सोमवार की शाम करीब पांच बजे कैंप-2 निवासी हरिशंकर चौधरी (70) की मौत हो गई. इससे कुछ घंटे पहले सेक्टर-6 निवासी माहेश्वरी पाटले (28) की मौत हुई. दोनों 21 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे. हरिशंकर का स्पर्श हॉस्पिटल में व माहेश्वरी का चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार की सुबह दोनों की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें आइसीयू में रखा गया था.
जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी डॉ. एसके मंडल ने बताया कि दोनों मरीज डेंगू पॉजीटिव थे. उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा था, मौत के समय दोनों में डेंगू की गंभीरता नहीं थी. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. बता दें कि पिछले करीब डेढ़ महीने से भिलाई में डेंगू का प्रकोप है. भिलाई के बाद अब छत्तीसगढ़ के अलग हिस्सों में भी डेंगू पैर पसारने लगा है. प्रदेश में करीब छह सौ डेंगू पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा 16 सौ से अधिक डेंगू के संदिग्ध मरीज हैं.