छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से बिलासपुर आने वाला थे और अचानक वे सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे सुरक्षा की दृष्टि से छत्तीसगढ़ भवन के बाहर रोड पर ही बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद किया गया .बड़ी तादाद में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता युवा कांग्रेसी सीएम की झलक पानी बेताब थे सब छत्तीसगढ़ भवन में प्रवेश के इच्छुक थे पर अतिरिक्त एसपी अर्चना झा के पास प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने केवल 20 लोगों की सूची दी थी सुरक्षा अफसर को उन्हीं लोगों को भीतर छोड़ने का आदेश था इतने में सीएम के निकट के पाली रतनपुर के प्रसाद मिश्रा ने सीएम के ओएसडी प्रगति शुक्ला से सीएम से बातचीत करने का अनुरोध किया सीएम ने कहा प्रशांत कहां हो आ जाओ पितर प्रसाद ने सीएम को अटल बदल सूची की जानकारी दी सीएम ने कहा क्या मैं सिर्फ 20 लोगों से मिलने बिलासपुर तक आया हूं मैं सब से मिलूंगा इस बीच सुधांशु मिश्र को प्रशांत को लेने बाहर भेजा गया इस दौरान बाहर भेड़ और भेड़ की बेचैनी बढ़ रही थी इस बीच कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता भवन के भीतर जाना चाह रहे थे उन्हें पुलिस के जवान पास की 1 में ले गए और उनकी जमकर पिटाई कर दी पता चला कि मार खाने वाले फिनाले भेजा और उनके 2 साथी थे जिनमें से एक महिला कार्यकर्ता भी थी फिलहाल सती ऐप के जरिए राहुल को छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक एस एम एस भेजने वाले युवा थे उनके चिल्लाने और पीटने की आवाज सुनकर विजय केशरवानी दौड़े और उन्हें बचाया इधर प्रसाद मिश्रा ने सीएम को बाहर के बेकाबू हालात की जानकारी दी सीएम ने भवन के अहाते में सब को प्रवेश देने वेरीकेट हटाने के आदेश दिए सीएम जब बाहर आए तो उनके आसपास दो हजार की भीड़ थी वे सबका अभिवादन स्वीकार करती पर रवाना हुए जहां अतिरिक्त महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के घर जलपान कर रे द्वारा सत्यम चौक दरबार होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे रेलवे स्टेशन पर भी हजारों कर्मचारी उनको मिलने आतुर थे