पुलिस ने कांग्रेसियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा ,,पुलिस का डंडा राज से कांग्रेसजन राज कांग्रेसियों हुए नाराज

बिलासपुर न्यूज़ (छत्तीसगढ़ ब्यूरोचीफ पी बेनेट)

महिलाओं को भी नहीं बख्शा पुलिस ने ,

अटल श्रीवास्तव विष्णु, यादव अकबर खान आशा ,पांडे गंभीर रूप से घायल हुए ,
एडिशनल SP चंद्राकर घेरे में ,
मामला इस तरह से है मंत्री अमर अग्रवाल के घर कचरा फेंकने से बौखलाए पुलिस ने कांग्रेस भवन में घुसकर कांग्रेसियों की जमकर पिटाई की उन्हें गिरते हुए भवन से बाहर लाया गया इस दौरान महिला प्रदर्शनकारी भी नहीं बक्शी गई कर दी पिटाई और लाठीचार्ज के चलते करीब 55 से अधिक कांग्रेसियों को चोट आई है
वहीं 4 कांग्रेसी नेताओं को गंभीर रूप से चोट आने के कारण सेंसर में भर्ती कराया गया है कछार में 1 दिन पहले निकाय मंत्री अमर घटन के बाद कहा था कि देश को कांग्रेस ने कचरा बना दिया है मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस ने तीखी आलोचना की थी इसके अलावा आज मंत्री के बंगले में कचरा फेंकने का ऐलान किया था उसी तारतम्य में आज कांग्रेसी कचरा फेंकने मंत्री के बंगले में गए इसके मद्देनजर पुलिस ने बंगला जाने वाले रास्ता को बंद कर दिया था आज ही तिराहा और राजेंद्र नगर चौक के पास लगातार भारी संख्या में पुलिस बल तैनात चू की तरह था कि कांग्रेश भाव से निकल का राजेंद्र नगर चौक की तरफ आएंगे वह वहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन इस बार कांग्रेसियों ने अपने आंदोलन को सफल करने के लिए नई रणनीति बना रखी थी प्रदर्शनकारियों की एक टीम यू का प्रदेश सचिव जावेद निर्माण व जिला महासचिव गोपाल दुबे के नेतृत्व में जिले का कॉलेज हॉस्पिटल की तरफ से ब्रिकेट फोन कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे जिससे वॉकी-टॉकी के माध्यम से दूसरी तरफ या नहीं राजेंद्र चौक के पास खड़े जवान भ्रमित हो कर्ज़ ऋषि हॉस्टल की ओर आने लगे जब तक जवान आती है वह कांग्रेसी ब्रिगेड पार कर चुके थे वही उस तरफ भी पुलिस जवानों की संख्या कम होने के कारण विजय केशरवानी अटक श्रीवास्तव शैलेश पांडे के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने लाकर मंत्री के बंगले तक पहुंचने में सफल रहे प्रदर्शनकारी फूल कागज के टुकड़े समेत अन्य कचरा मंत्री के बंगले फेंकने सफल हो गए थे प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद कांग्रेसी कांग्रेसी भवन पहुंचे जहां कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने जमकर गुंडागर्दी दिखाई l
तब पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसमें पीसीसी महामंत्री हटा श्रीवास्तव समेत 50 से अधिक कांग्रेसी घायल हो गए जिसमें से 4 अस्पताल में भर्ती है प्रकरण की जानकारी लगते ही पीसीसी चीफ भूपेश बघेल रात 9:00 बजे सिंह पहुंचे पधार कांग्रेसियों से मुलाकात की चर्चा के दौरान भूपेश ने पूरे प्रकरण को साजिश करार देते हुए हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में नई जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ तत्काल बर्खास्त की मांग की है बघेल ने कहा कि यह करवाही सीएम और मंत्री अमर अग्रवाल के सारे पर कांग्रेसियों की हत्या करने की है 5 साल पहले झीरम में सरकार के इशारे पर कांग्रेसियों को मौत के घाट उतारा गया ठीक उसी तरह बिलासपुर में भी सीएम और मंत्री के इशारे पर कांग्रेस भवन में घुसकर कांग्रेसियों पर प्राणघातक हमला किया गया है बघेल ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं व अन्य कांग्रेसियों को पुलिस ने बेरहमी से मारा है उसका तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए बघेल ने कहा कि पुलिस अधिकारी का कॉल डिटेल निकाला जाए कॉल डिटेल की छानबीन हो इससे पहले पुलिस अधिकारी को प्रकाशित किया जाए लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर fir दर्ज हो देशों को बर्खास्त किया जाए बघेल ने मामले में हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच करने की मांग की है इसके साथ ही बघेल ने दृश्य पर कारवाही के लिए 12 घंटे का अल्टीमेट दिया है जिसके बाद कांग्रेसी तो करेंगे आंदोलन और और भयानक उग्र प्रदर्शन के साथ होगा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …