बिल्हा थाना अंतर्गत 13 वर्षीय लड़की को उसके पिता ने ही अपनी हवस का शिकार बना डाला वहीं जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की पुलिस ने आरोपी पिता पर अपराध कायम कर लिया है आरोपी को पुलिस 2 दिन के भीतर पकड़ने में भी सफल रही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला थाना क्षेत्र में रहने वाले 13 वर्ष की छात्रा की मां का कुछ समय पहले निधन हो गया हो गया था वह अपने पिता के साथ रहती थी अकेले पाकर उनके पिता ने 3 दिन पहले अपने ही लड़की को हवस का शिकार बना दिया जब नाबालिग लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी पिता ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी नाबालिक लड़की उसके चंगुल से भाग कर सीधा थाना पहुंचकर आप बीती थाना में बताइए पुलिस संज्ञान में लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 294 ,323 ,376 506 और पोक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया अपराध करने के बाद अपराधी घर से भाग चुका था , वही दो दिन के भीतर पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है
Check Also
Meet single black guys seeking white ladies
🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …