Breaking News

कानो -कान हो रही है खबर कौन बनेगा तखतपुर का,,राजा,,

छ. ब्युरो  चीफ- पी.बेनेट(15/10/18)

कौन बनेगा तख़तपुर का राजा हो रही है कानो कान खबर,,तख़तपुर का माहौल ऐसा हो गया है जैसे ठंड में आग लोग,, ठेला , चौपाटी, चाय के दुकानों में चुस्कियां लेते हुवे राजनीति के आग में हाँथ सेंकते नजर आ रहे है , लोग वही पर टिकिट की डिक्लेयर करते नजर आ रहे है सभी अपनी अपनी दावा की पूल बांध रहे है इस मौके के फायदा निर्दलीय लोग जो किसी दल के नही होते वे आग में हाँथ सेंकते , सिनिमा देख रहे है ।
पार्टियों में दावेदारों की लगी है लाइन
कांग्रेस पार्टी से दो दर्जन दावेदार उभरते चेहरे,,श्री आशीष सिंह ठाकुर, श्री जितेंद्र पांडेय, श्री शिवबालक कौशिक, श्री जगजीत सिंह मक्कड़,, जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे ही इन दावेदारों की दिल की धड़कन तेज होते जा रही है,, सभी अपनी अपनी छवि, पार्टी सक्रियता तथा विश्वास के दे रहे है दोहाई देखना यह है पार्टी किसको देता है मौका
भाजपा को देखा जाए तो वहाँ भी कोई कम नही है हलचल वहाँ भी चुनाव मैदान में उतरने को दावेदार अब आ गए है सामने ,छत्तीसगढ़ महिला आयोग हर्षिता पांडेय अपनी कुशल कार्य पर दिला रही है विश्वाश, वही तख़तपुर जनपद अध्यक्ष नुरिता कौशिक प्रतिनिधि मृदुभासी जिनका गांवों में एक अलग पहचान श्री प्रदीप कौशिक, वही भाजपा के दिग्गज नेता संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्रिय, जिन्होंने विकास की गंगा बहा दिया, कुशल नेतृत्व के साथ जिसके पास है अनेक विकास की गाथा , देखना यह है इस बार पार्टी किस पर जताता है विश्वास
जनता कांग्रेस से मैदान पर है श्री संतोष कौशिक, पिछड़ा समाज पार्टी यू से मैदान पर उतरे श्री मकराल यादव , इसी तरह से
तखतपुर में टिकिट की होड़ लग गयी है हर किसी की निगाह आने वाले विधान सभा चुनाव में टिक गयी है,, वही काँग्रेसियो के द्वारा स्थानीय प्रत्याशी की मांग की गई है वही कांग्रेस सेवादल के द्वारा भी जोर शोर से टिकिट की मांग किया जा रहा है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, तखतपुर में चुनाव का जोर चल रहा है कई लोगो के द्वारा टिकट मिलने का दावा भी किया जा रहा है ,वही काँग्रेसी नेता भी कई दिनों से दिल्ली कूच कर टिकट लेने का पूरा प्रयास कर रहे है,,कांग्रेस के सेवा दल के द्वारा भी इस बार पूरा जोर होकर टिकट का मांग किया जा रहा है सेवादल तखतपुर के प्रमुख प्रदीप ताम्रकार का कहना है कि हमने बरसो से पार्टी का निस्वार्थ सेवा किया है और हमारा नाम भी ऊपर भेज गया है उम्मीद है कि इस बार हमें सेवा का मौका मिलेगा ,, चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आती जा रही है चुनावी मौसम का रंग अपने शबाब पर छाते जा रहा है और कांग्रेस की टिकट के लिए एक अनार सौ बीमार वाली कहावत भी चरितार्थ होती जा रही है
एक बात तो माननी ही पड़ेगी कि प्रदेश में 15 वर्षों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है और तखतपुर क्षेत्र में 10 वर्षों से भाजपा का विधायक है उसके बावजूद भी इसे कांग्रेस का ग्लैमर ही कहा जाएगा कि कांग्रेस की टिकट की लाइन भाजपा से लंबी दिख रही है और इस मामले में तो कांग्रेस ने भाजपा को पिछड़ा कर दिया
कांग्रेस के असरदार द्वय नेताओं की अभी दिल्ली से वापसी हुई ही नहीं थी कि कांग्रेस सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गुरु ताम्रकार ने आज शाम दिल्ली की उड़ान भरकर टिकट की दौड़ में अपनी तीव्रता को जहां प्रदर्शित किया है, वहीं कांग्रेस की टिकट प्राप्ति की दौड़ में अब फाइनल राउंड स्पर्धा आरंभ होती प्रतीत हो रही है।
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की राजनीति में कुछ लोगो के लिए तो करो या मरो की स्थिति के साथ टिकिट के आर-पार का गेम खेलने की मजबूरी भी हो गई है क्योंकि क्षेत्र में चर्चा है मजाक मजाक में ही कुछ चेहरे टिकिट की दौड़ में हद और मर्यादा की सीमाएं इतनी लांघ चुके है जिसे फिलहाल तो कांग्रेस राजनीति के लिए नुकसान के कालम में रखा जा रहा है.
वैसे तखतपुर विधानसभा चुनाव इस बार का फिर से दिलचस्प रहेगा और टिकिट बंटवारे के खेल से पर्दा उठाने के बाद ही असली समीकरण बनना आरम्भ होगा…
. इस बार चाहें चुनावी मौदान पर कोई भी हो पर देखना यह है इस बार तख़तपुर के प्रजा ,राजा के ताज किसके सिर पर पहनाता है ,,,,,,,,,,,,,,✊,,,,,,,,,,,,,,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …