Breaking News

सी एन आई चर्च तख़तपुर के संडे स्कूल के छात्रों ने चरित्र चित्रण कर दिया प्रभु यीशु मसीह के जन्म का संदेश

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

 

   तख़तपुर शरन नगर स्थित सी एन आई चर्च में संडे स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनमोहक गीत,नृत्य व लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया ,, बच्चो ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर परमेश्वर की महिमा किया,, इस दौरान प्रभु यीशु मसीह के जन्म के दृश्य को लघु नाटिका के द्वारा प्रस्तुत किया गया,,,इस दौरान पर प्रभु यीशु के जन्म के विषय मे पादरी आशीष वाणी वचन पर प्रकाश डालते हुवे कहा किबदला नगर में कितने गडरिया थे जो रात को मैदान में रहकर अपने झुमका पहरा देते थे और प्रभु का एक दूध उनके पास आ खड़ा हुआ और प्रभु का तेज उनके चारों ओर चमका और वह बहुत डर गए तब स्वर्ग दूत ने उनसे कहा मत डरो क्योंकि देखो मैं तुम्हें बड़े आनंद का समाचार सुनाता हूं जो सब लोगों के लिए होगा कि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिए एक उद्धार करता

जन्मा है और यही मसीह प्रभु है और इसका तुम्हारे लिए यह पता है कि तुम एक बालक को कपड़े में लिपटा हुआ और चरणी में पड़ा  पाओगे एकाएक स्वर्गदूत साथ स्वर्ग    दूतों का दल परमेश्वर की स्तुति करते हुए और यह कहते दिखाई दिया आकाश में परमेश्वर की महिमा और पृथ्वी पर मनुष्य में जिनसे सन्न है शांति हो जब स्वर्गदूत उनके पास से स्वर्ग  को चले गए तो  गड़रियों ने आपस में कहा आओ हम बैैैतलहम जाकर  यह बात जो हुई है और जिससे प्रभु ने हमें बताया है देखें और वह उन्होंने तुरंत जाकर मरियम और  ईसूफ को और चरनी में उस बालक को पड़ा देखा  इस तरह से   प्रभु यीशु मसीह के जन्म का   संदेश है 

इस वचनों पर संडे स्कूल के बच्चों ने चरितार्थ कर प्रस्तुत किया,,तत्पश्चात सभी बच्चों को गिफ्ट हैंपर से सम्मानित  किया गया समस्त गतिविधि को परिचित कराने में पादरी आशीष वाणी के साथ संडे स्कूल टीचर्स श्रीमती  श्रुति प्रसद,श्रीमती सिंधिया रानी,श्रीमती अंशुमाला,श्रीमती अनिता दास के विशेष मार्गदर्शन में  यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस मौके पर कलिशिया के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …