छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
कोविशील्ड के प्रथम डोज व द्वितीय डोज के मध्य 12 -16 सप्ताह के अंतराल में लगाया जाएगा टीका
मुंगेली 16 मई 2021// मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार ग्रुप आन प्रतिरक्षा- National Technical Advisory Group On Imminization (NTAGI) के COVID Working Group तथा NEGVAC के अनुसार कोविशील्ड के प्रथम डोज व द्वितीय डोज के मध्य 12-16 सप्ताह का अंतराल में टीका लगाया जाने की अनुशंसा की गई है। कोवैक्सीन का टीका पूर्वानुसार निर्धारित अंतराल में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में टीकों के आबंटन का अनुपात निर्धारित की गई है, यथा- फ्रंट लाईन वर्कर (भोजन प्रदाय करने वाले एवं सब्जी विक्रेता, बस एवं ट्रक के ड्राइवर एवं कंडक्टर, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन, पंचायत सचिव/कर्मी, पीडीएस दुकान प्रबंधक और विक्रेता, इन्सटीट्यूशनल केयर में रहने वाली महिलाएं, गांव के कोटवार एवं पटेल, राज्य सरकार के कर्मचारी, राज्य सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (Public Sector Undertaking) के कर्मचारी, वृद्धाश्रम, महिला देखभाल केन्द्रों एवं बाल देखभाल केन्द्रों में कार्यरत व्यक्ति, शमसान/कब्रिस्तान में कार्यरत व्यक्ति, दिव्यांग व्यक्ति, आवश्यक सेवायें प्रदान करने वाली अर्धशासकीय संस्थाओं जैसे–प्राथमिक कृषि सहकारी समिति/मार्कफेड/सहकारी बैंक में कार्यरत कर्मचारी, कलेक्टर द्वारा कोरोना ड्यूटी पर लगाये गये व्यक्ति, वकील एवं पत्रकार, उपरोक्त के Immediate परिवार के सदस्य, बंदी, राज्य शासन द्वारा परिभाषित किसी अन्य श्रेणी के व्यक्ति, ह्दय रोग, मधुमेह, किडनी रोग, उच्च रक्त चाप, सिकल सेल एवं थेलेसीमिया, कैंसर, एड्स रोगी) कुल उपलब्ध वैक्सीन डोज का 20%, अंत्योदय राशन कार्ड, निराश्रित राशन कार्ड, अन्नपूर्णा राशन कार्ड एवं निःशक्तजन राशन कार्ड वाले को शेष 80 प्रतिशत् वैक्सीन डोज का 15 प्रतिशत् अर्थात् कुल उपलब्ध वैक्सीन डोज का 12%, बीपीएल राशन कार्ड को शेष 80 प्रतिशत् वैक्सीन डोज का 65 प्रतिशत् अर्थात् कुल उपलब्ध वैक्सीन डोज का 52% और एपीएल श्रेणी को कुल उपलब्ध वैक्सीन डोज का 16% टीकाकरण किया जाएगा।