कलेक्टर ने किया ग्राम बाकी में स्थापित गोठान और संचालित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण
कलेक्टर ने परखा चावल की गुणवत्ता
मुंगेली 02 मार्च 2021// कलेक्टर एल्मा ने आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम बाकी पहुॅचे और वहां स्थापित गोठान तथा संचालित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। उन्होने गोठान का निरीक्षण के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार गोबर को गोधन बनाने की दिशा में गोधन न्याय योजना लागू की गई है। इस योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उन्होने गोठान के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तारतम्य में उन्होने ग्राम बाकी में ही संचालित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने समिति प्रबंधक से अनाज का भंडारण, वितरण, राशन कार्डो की संख्या आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होने राशन कार्ड धारक हितग्राहियों से आत्मीय बात चीत की और उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा मात्र 1 रूपये प्रति किलों की दर पर 35 किलो चावल दिया जा रहा है। उन्होने हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में ही चावल लेने की समझाईश दी। तदुपरांत उन्होने चावल को हाथ में लेकर चावल की गुणवत्ता को परखा। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री एल्मा ने स्व सहायता समूह शेड निर्माण ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित ब्यास, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री एम एल महादेवा भी मौजूद थे।