Breaking News

जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम लाखासार एवं नवरंगपुर कंटेनमेंट जोन घोषित

छ ग ब्यूरो चीफ़ पी बेनेट 

जिले  के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम लाखासार एवं नवरंगपुर कंटेनमेंट जोन घोषित

 

मुंगेली 29 अप्रैल 2021//  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी. एस. एल्मा ने कहा है कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच नियमित रूप से  किया जा रहा है। इसी कडी में विकास खण्ड लोरमी के ग्राम लाखासार एवं नवरंगपुर में संदिग्ध मरीज की जांच की गई। जाॅच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाये गये। जिसके कारण ग्राम लाखासार एवं नवरंगपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।  ग्राम लाखासार के पूर्व दिशा में ग्राम नवागांव, पश्चिम में ग्राम डोंगरिया, उत्तर में ग्राम बांधी एवं रहंगी और दक्षिण में ग्राम झझपुरी कला एवं नवरंगपुर के पूर्व दिशा में ग्राम आछी डोंगरी, पश्चिम में ग्राम निहालपुर (पंडरिया), उत्तर में ग्राम डिंडौरी  और दक्षिण में ग्राम राम्हेपुर (एन) स्थित है। घोषित कंटेनमेंट जोन मे सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन मे प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति  उचित दरो पर की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । मेडिकल इमरजंेसी को छोड़ कर अन्य किन्ही भी कारणो से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मानको के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते रहेेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एल्मा ने  जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …