छग ब्यूरो चीफ़ पी बेनेट
मजबूत इच्छा शक्ति और बुलंद हौसले से जिले के 8 हजार 45 मरीजो ने दी कोरोना को मात
मुंगेली 30 अप्रैल 2021// कोरोना संक्रमण की चुनोतियो के बीच जिले में संचालित होम आइसोलेशन और हॉस्पिटल में
डॉक्टर एवं उनकी पूरी टीम लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने में जुटी हुई है। एक ओर जहाँ मरीजो की मजबूत इच्छा शक्ति और बुलंद हौसलो ने तो वही दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गई चिकित्सा सुविधा, पौष्टिक आहार , नियमित साफ सफाई के फलस्वरूप गंभीर मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे है। इसी कड़ी में अब तक जिले के होम आइसोलेशन और कोविड हॉस्पिटल में उपचार के उपरांत 8 हजार 45 मरीज कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए और अब वे सामान्य जीवन जी रहे है।
ISB24NEWS Online News Portal

