(छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट) संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का ऐतिहासिक आयोजन,
जरहगांव में शिक्षको के सम्मान हेतु किया गया ऐतिहासिक आयोजन
जीवन के गढ़ने वाले शिक्षा के अलक जगाने वाले शिक्षक शिक्षिका रही उपस्थित
जरहगांव संकुल प्रभारी गौकरण डिंडोले का अनोखा पहल ने दिया शिक्षको सम्मान पाने का अधिकार
जरहागांव में शिक्षक शिक्षिकाओं ने उस्थित होकर एक आदर्श शिक्षक होने का परिचय दिया ,शिक्षकों के बेहतरीन कार्य व उनके मेहनत को एक स्वरूप देने संकुल प्रभारी गौकरण डिंडोर ने एक अनोखा पहल किया ताकि शिक्षको को सम्मान दिया जाए जिससे शिक्षक भी अपने अंदर में छुपी गुरू के उस भावना जो एक शिष्य के लिए किया जाता है उसे बाहर निकाल सके इस दौरान मुख्यातिथि रामचंद्र साहू ने कहा कि शिक्षक वह न्याति है जो अंधेरे जीवन मे प्रकाश को डालता है बच्चे जब जन्म लेता है अपने माता पिता के साथ रहता है माता पिता भी एक गुरु के भांति शिक्षा देता है उसके बाद एक गुरु ही होता है जो मनुष्य को जीवन के सही मायने का बोध कराता है इस लिए सृष्टि में गुरु के महत्वपूर्ण स्थान है कार्यक्रम के आयोजक श्री गौकरण डिंडोले ने कहा कि इस तरह से प्रयास से अवश्य करके सभी शिक्षकों को एक सिख मिलेंगी जिससे वे स्वयं आकलन कर एक आदर्श शिक्षक बनकर शिक्षा
बेहतरीन गुरु बनकर अपने शिष्य को उचित शिक्षा देने में न चुके
इस सम्मान समारोह को उपस्थित सभी दही
। शिक्षको ने इस आयोजन को दिल के गहराइयों से से धन्यवाद ज्ञापित किया
इस दौरान मुख्यातिथि श्री रामचंद्र साहू ,अध्यक्षता श्रीममती आर के डाहरे,ब्याखता आर डी लास्कर , द्वारिका दप्रसाद जायसवाल,डी के मिश्रा के साथ डैकड़ो शिक्षिकाएं शिक्षक उपस्थित रहे कायक्रम का संचालन कुरेशी सर के द्वारा किया गया।
ISB24NEWS Online News Portal

