दोस्तों ने ही दोस्त को नहर के पानी मेंडूबा कर गला दबाया और कर दिया निर्मम हत्या
September 27, 2018859 Views
छत्तीसगढ़ चीफ ब्यूरो पी बेनेट 27/09/18
पत्नी के साथ अवैध संबंध से त्रस्त एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गांव के ही युवक कीकर दिया निर्मम हत्या
थाना जरहागांव क्षेत्र ग्राम ठाकुरी कापा जिला मुंगेली का मामला जहां आरोपी की बीवी का गांव के ही युवक से अवैध संबंध था जिसकी जानकारी आरोपी क्यों होने पर उसने कई बार बिकता को समझाने की कोशिश की मगर वह नहीं माना
इसके बाद क्या के मन बना कर अपने दोस्तों के साथ योजना बनाया योजना के तहत शाम 6:00 बजे यह को भला फुसलाकर शराब पार्टी के लिए बुला ले गया जहां जहां अपने एक दोस्त के साथ मिलकर जमकर शराब पिलाई इसके बाद आरोपी और दोस्त ने देखो को नहर में डूबा के गला घोटकर हत्या कर दिया मृतक रिंकू नेट को इसकी भनक नहीं लगा वहां उनके साजिश के शिकार हो गए गुम हुए व्यक्ति की खोज में जुटी पुलिस को सुराग लगने से पहले ही हत्या की साजिश में शामिल था आरोपी ने थाने में जाकर घटना कबूल लिया पुलिस ने आनन–फानन में दोनों आरोपी को पकड़ कर हत्या सहित कई अन्य अपराध की धाराएं लगाकर के दर्ज कर दोनों आरोपियों की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया एसपी पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह के निर्देशन में जराहा गांव पुलिस टीम ने टी आईlo lo कविता ध्रुव के साथ हत्या के मामले का त्वरित खुलासा किया